Weather Update : बिहार में भीषण ठंड के बीच खिली धूप, इन जिलों में कोहरे का यलो अलर्ट

0
163
Bihar Weather
Bihar Weather

पटना। पिछले कुछ समय से सर्दी का सितम झेल रहे उत्तर भारत जैसे बिहार, पंजाब और हरियाणा में भी तापमान सामान्य के करीब दर्ज किया जा रहा है। बता दें कि राजधानी पटना में सोमवार सुबह न्यूनतम तापमान 8 से 11 व अधिकतम तापमान 21 से 24 डिग्री सेल्सियस के बीच दर्ज किया गया।

सूरज की चल रही आंख मिचौली

भीषण सर्दी और कोहरे के बीच सूरज की आंख मिचौली पूरे उत्तर भारत में जारी है। एक दिन तेज धूप खिल रही है तो उसके अगले दिन कोहरा कहर बन कर लोगों को सता रहा है। लगभग एक हफ्ते से यह सिलसिला देखने को मिल रहा है। बता दें कि रविवार को दिन में कोहरे के बाद अगले दिन सोमवार को तेज धूप खिली। इस कारण बर्फीली ठंड से कुछ हद तक राहत तो मिली, लेकिन जम्मू-कश्मीर और हिमाचल प्रदेश के ऊंचाई वाले इलाकों में बारिश और बर्फबारी से ज्यादातर हिस्सों में गलन भरी ठंड रिकॉर्ड की गई। वहीं न्यूनतम पारा में मामूली उछाल दर्ज की गई है। भारतीय मौसम विभाग के अनुसार जम्मू-कश्मीर, पंजाब, हरियाणा और बिहार में आगामी कुछ दिनों तक घना कोहरा छाया रहेगा। इसको लेकर विभाग ने ऑरेंज और यलो अलर्ट जारी किया है। 30 जनवरी से 4 फरवरी तक पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र के आसपास के मैदानी इलाकों में बारिश की भी आशंका है।

कश्मीर घाटी में बर्फ की सफेद चादर

रविवार से कश्मीर घाटी के ज्यादातर इलाकों में बर्फबारी जारी है और कुछ इलाकों में सोमवार को बारिश भी हुई है। पर्यटन स्थलों जैसें गुलमर्ग, सोनमर्ग और सिंथम टॉप पर भारी बर्फबारी हुई। श्रीनगर-लेह राजमार्ग पर जोजिला और द्रास में भी बर्फबारी हुई है। इस कारण पूरे उत्तर भारत के मौसम में फिर से बदलाव देखने को मिल रहा है।

दो साल बाद दर्ज की गई सबसे अधिक ठंड

इस साल कुल पांच शीत दिवस जनवरी माह में रहे जो पिछले दो साल में सबसे अधिक बताया गया है। इससे पहले सात शीत दिवस साल 2022 की जनवरी में रहे। वहीं, शीतलहर की बात करें तो पांच दिन शीत लहर इस साल अब तक चली है।

जानें आज का मौसम

आज यानी मंगलवार को राजधानी पटना के न्यूनतम पारा 10 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम पारा 23 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया जा सकता है। आसमान साफ़ रहने की आशंका जताई गई है। ऐसे सुबह और शाम के समय ठंड अधिक महसूस होगा।