Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • Weather News: बिहार में भीषण गर्मी के कारण 59 लोगों ने गवाई अपनी जान, दरोगा व पुलिस के साथ मतदानकर्मी की भी हुई मौत

Weather News: बिहार में भीषण गर्मी के कारण 59 लोगों ने गवाई अपनी जान, दरोगा व पुलिस के साथ मतदानकर्मी की भी हुई मौत

पटना। इन दिनों बिहार भीषण गर्मी(Weather News)की चपेट में है। इस झुलसाने वाली गर्मी(Weather News)के कारण लगातार लोग अपनी जान गवां रहे हैं। वीरवार को प्रदेश में 59 लोगों की हीट वेव के कारण मौत हो गई। लू के कारण हुई मौतों में 11 लोग केवल पटना सिटी के रहने वाले थे। 15 लोग औरंगाबाद, […]

Advertisement
Weather News: 59 people lost their lives due to the scorching heat in Bihar, along with the inspector and police, a polling worker also died.
  • May 31, 2024 4:28 am IST, Updated 10 months ago

पटना। इन दिनों बिहार भीषण गर्मी(Weather News)की चपेट में है। इस झुलसाने वाली गर्मी(Weather News)के कारण लगातार लोग अपनी जान गवां रहे हैं। वीरवार को प्रदेश में 59 लोगों की हीट वेव के कारण मौत हो गई। लू के कारण हुई मौतों में 11 लोग केवल पटना सिटी के रहने वाले थे। 15 लोग औरंगाबाद, 8 रोहतास, 10 भोजपुर, 5कैमूर में, 4 गया में, 2मुजफ्फरपुर के निवासी थे। बेगूसराय, बरबीघा, जमुई और सारण में एक-एक व्यक्ति ने अपनी जान गवाई है।

लू से मौत का सिलसिला बढ़ा

कुछ दिनों पहले खबर आई थी कि चुनाव ड्यूटी पर तैनात एक दरोगा व जवान ने लू के कारण अपनी जान गंवा दी। यह सिलसिला लगातार बढ़ता जा रहा है।पटना के कई जिले के विभिन्न स्थानों से खबर आ रही है कि लू लगने की वजह से मतदान करने आए लोग अपनी जान गंवा रहे है। लू लगने के कारण 1 मतदानकर्मी,2 महिला समेत कुल 11 लोगों की मौत पटना सिटी में हुई। वीरवार की शाम 4 बजे दीघा इलाके में एक 65 साल की महिला की मौत हो गई। वहीं सुबह के वक्त बुद्धा कॉलोनी थानांतगर्त जेपी सेतु एक हाइवा ड्राइवर की मौत हो गई। दानापुर स्टेशन पर 2 लोगों की मौत भी लू लगने के कारण हुई है। मसौढ़ी में 2 लोगों की मौत का कारण लू ही था। वहीं मोकामा स्टेशन पर धूप से तबीयत खराब होने के बाद उसे इलाज के लिए भर्ती कराया गया था। इलाज के दौरान ही यात्री ने अपना दम तोड़ दिया।

बीमा कर्मचारी सुनील की हुई मौत

पाटलिपुत्र संसदीय क्षेत्र में चुनाव कार्य में लगे मतदानकर्मी सुनील कुमार की हो गई है। राज्य बीमा निगम का कर्मचारी सुनील पटना का निवासी था। मसौढ़ी के एसडीओ अमित कुमार पटेल ने बताया कि मतदान सामग्री लेकर वह पोलिंग बूथ जाने के लिए निकले था। बाहर निकलने पर लू की चपेट में आने से सुनील की अचानक से तबियत बिगड़ जाती है। उसे मसौढ़ी के एक निजी अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया था। इलाज के दौरान ही मौत हो गई।


Advertisement