Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • बिहार के कई जिलों में मौसम का सितम, तेज बारिश और ठनका को लेकर जारी अलर्ट

बिहार के कई जिलों में मौसम का सितम, तेज बारिश और ठनका को लेकर जारी अलर्ट

पटना। बिहार में एक बार फिर मौसम का मिजाज बदल गया है। राजधानी पटना समेत प्रदेश के 25 जिलों में तेज आंधी और बारिश को लेकर चेतावनी जारी की गई है। मौसम विभाग ने लोगों को सतर्क रहने को कहा है। मौसम विभाग ने आशंका जताई है कि कई जगहों पर ठनका गिर सकता है। […]

Advertisement
Weather havoc
  • May 3, 2025 7:44 am IST, Updated 15 hours ago

पटना। बिहार में एक बार फिर मौसम का मिजाज बदल गया है। राजधानी पटना समेत प्रदेश के 25 जिलों में तेज आंधी और बारिश को लेकर चेतावनी जारी की गई है। मौसम विभाग ने लोगों को सतर्क रहने को कहा है। मौसम विभाग ने आशंका जताई है कि कई जगहों पर ठनका गिर सकता है। उत्तर बिहार के 19 जिलों में रविवार को तेज हवा, बारिश और ठनका गिरने को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।

कई जिलों में येलो अलर्ट जारी

आज शनिवार को तेज आंधी, बारिश और तूफान को लेकर कई जिलों में येलो अलर्ट जारी किया गया है। इनमें सीवान, पश्चिमी और पूर्वी चंपारण, सारण, बक्सर, गोपालगंज, अरवल,भोजपुर, कैमूर, रोहतास, औरंगाबाद,गया, राजधानी पटना, नालंदा, खगड़िया और शेखपुरा शामिल हैं। बता दें कि इन जिलों में बादल गरजने, बिजली चमकने के साथ तेज बारिश की संभावना जताई गई है। साथ ही इन जिलों में 30 से 40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवा चलने के भी आसारहैं। मौसम वैज्ञानिक के मुताबिक कई इलाकों में ठनका गिरने की स्थिति बनी हुई है।

कई जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी

मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक मुजफ्फरपुर, पूर्णिया समेत 13 जिलों में शनिवार को मौसम शुष्क बना रहेगा। इन क्षेत्रों में बारिश की संभावना न के बराबर है। शनिवार के दिन तेज धूप रहेगी, जिससे मौसम साफ होगा। इस बीच तेज धूप निकलने से लोगों को उमस का सामना करना पड़ेगा। वहीं रविवार को दोपहर के समय तेज गर्मी के साथ तपन महसूस होगी। पश्चिम चंपारण और उत्तर बिहार के सभी 19 जिलों में तेज आंधी, मूसलाधार बारिश और ठनका गिरने की शंका है। मौसम विभाग ने इन जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। साथ ही यहां के लोगों को सावधान रहने को कहा है।


Advertisement