Weather: बारिश को लेकर जारी किया अलर्ट, किसानों को सचेत रहने को कहा

पटना। बिहार में ठंड का असर देखने को मिल रहा है। यही कारण है कि बीते 5 दिनों से कई जिलों में तापमान में तेजी से गिरावट आई है। शनिवार को भी तापमान में एक से दो डिग्री की गिरावट देखने को मिली है। अगले दो दिन रविवार और सोमवार को मौसम को लेकर अलर्ट […]

Advertisement
Weather: बारिश को लेकर जारी किया अलर्ट, किसानों को सचेत रहने को कहा

Pooja Pal

  • December 7, 2024 5:34 am IST, Updated 3 weeks ago

पटना। बिहार में ठंड का असर देखने को मिल रहा है। यही कारण है कि बीते 5 दिनों से कई जिलों में तापमान में तेजी से गिरावट आई है। शनिवार को भी तापमान में एक से दो डिग्री की गिरावट देखने को मिली है। अगले दो दिन रविवार और सोमवार को मौसम को लेकर अलर्ट जारी किया गया है।

2 दिनों में होगा बड़ा बदलाव

इन 2 दिनों में बड़ा बदलाव देखने को मिल सकता है। पूरे राज्य में बारिश को लेकर आसार जताए है। आसमान में काले बादल छाए रह सकते हैं। इससे ठंड में तेजी से कमी आएगी। पटना मौसम विज्ञान केंद्र ने बारिश की बात कही है। मौसम विभाग ने किसान भाइयों को दो दिन सतर्क रहने के लिए कहा है। बारिश फसलों को खराब कर सकती है। मौसम विज्ञान केंद्र पटना के मुताबिक 8 और 9 दिसंबर से उत्तर पश्चिम भारत में पश्चिमी विक्षोभ के प्रभावित कर सकता है।

चक्रवातीय परिसंचरण तैयार

एक चक्रवातीय परिसंचरण उत्तर पूर्व असम में समुद्र तल में बनता दिखाई दे रहा है। चक्रवातीय परिसंचरण औसत 3.5 किलोमीटर ऊपर बना है। इस दौरान निचले वायुमंडल में पूर्वी और पश्चिमी हवाओं का मिश्रण होने के कारण राज्य के मौसम में परिवर्तन होगा। इसका असर रविवार और सोमवार को ज्यादातर जिलों में एक-दो स्थानों पर हल्के या मध्यम स्तर की बारिश हो सकती है। इसमें खास कर राजधानी पटना समेत दक्षिण बिहार के सभी जिले और उत्तर पूर्व के जिले में बारिश होगी।

इन जिलों में होगी बारिश

उत्तर पूर्व के जिलों अररिया, किशनगंज, पूर्णिया, सुपौल, मधेपुरा, कटिहार, सहरसा, सीतामढ़ी, दरभंगा और मधुबनी में हल्के या मध्यम स्तर की वर्षा होने की संभावना है। साथ ही कई इलाकों में बारिश के साथ बिजली भी चमक सकती है।

Advertisement