पटना: बिहार नेता प्रतिपक्ष विजय कुमार सिन्हा ने जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह पर निशाना साधा है. इसके साथ ही उन्होंने कहा है कि लालू यादव की उम्र अब भागवत कथा सुनने की है. उन्होंने कहा कि धीरेंद्र शास्त्री पटना में आने वाले हैं. ऐसे में उन्हें उनकी कथा सुननी […]
पटना: बिहार नेता प्रतिपक्ष विजय कुमार सिन्हा ने जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह पर निशाना साधा है. इसके साथ ही उन्होंने कहा है कि लालू यादव की उम्र अब भागवत कथा सुनने की है. उन्होंने कहा कि धीरेंद्र शास्त्री पटना में आने वाले हैं. ऐसे में उन्हें उनकी कथा सुननी चाहिए.
प्रधानमंत्री मोदी पर साधा निशाना
बता दें कि इससे पहले मणिपुर में हो रही हिंसा को लेकर ललन सिंह ने प्रधानमंत्री मोदी पर निशाना साधा था. उन्होंने कहा था कि जहां एक ओर मणिपुर में हिंसक घटनाएं हो रही हैं, वहीं दूसरी तरफ प्रधानमंत्री कर्नाटक में चुनाव प्रचार कर रहे हैं. इसपर विजय सिन्हा ने नीतीश कुमार और ललन सिंह पर निशाना साधा है.
नीतीश डरे हुए हैं
विजय सिन्हा ने कहा कि ललन सिंह अपने मुख्यमंत्री को क्यों सलाह नहीं देते. उन्होंने कहा कि बिहार जल रहा है, वहीं दूसरी ओर नीतीश कुमार दूसरे राज्यों का दौरा कर रहे हैं. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार प्रधानमंत्री से डरे हुए हैं. प्रधानमंत्री देश संभाल रहे हैं, वहीं दूसरी ओर चुनाव प्रचार भी कर रहे हैं, लेकिन नीतीश कुमार कौन सा चुनाव प्रचार कर रहे हैं.