Traffic: जाम बना सौतन, दूल्हा- दूल्हन की शादी में देर पहुंची बारात

पटना। प्रदेश की राजधानी पटना से सटे बिहटा से एक बार फिर जाम का वीडियो सामने आया है। बुधवार देर रात से गुरुवार शाम तक मुख्य सड़क से लेकर शहर की अन्य सड़कों पर भीषण जाम में लोग फंसे रहे। यूपी के कई इलाकों में भारी जाम लगा रहा। पटना, औरंगाबाद और आरा से बिहटा […]

Advertisement
Traffic: जाम बना सौतन, दूल्हा- दूल्हन की शादी में देर पहुंची बारात

Pooja Pal

  • December 6, 2024 7:16 am IST, Updated 3 weeks ago

पटना। प्रदेश की राजधानी पटना से सटे बिहटा से एक बार फिर जाम का वीडियो सामने आया है। बुधवार देर रात से गुरुवार शाम तक मुख्य सड़क से लेकर शहर की अन्य सड़कों पर भीषण जाम में लोग फंसे रहे। यूपी के कई इलाकों में भारी जाम लगा रहा। पटना, औरंगाबाद और आरा से बिहटा आने वाले हजारों वाहन लगभग 20 घंटे महाजाम में फंसे रहे।

दूल्हे की गाड़ी जाम में फंसी

इस दौरान एक दूल्हे की बारात भी इस महाजाम में फंसी थी। सुबह होते ही पटना, अरवल और भोजपुर समेत कई इलाकों से गाड़ियां बिहटा आना शुरू हो जाती है। जहां दिन की शुरुआत से लेकर देर शाम होते-होते बिहटा के मेन सड़क हो या लिंक रोड के साथ सभी सड़कें जाम से भर जाती है, जिस वजह से लोगों को घंटों जाम में बिताने पड़ते है। बुधवार से ही आरा-बबुरा रोड पर लगभग 12 किलोमीटर तक बालू लदे हाइवा, ट्रैक्टर और ट्रक के अलावा चार और तीन पहिया वाहन खड़े रहे।

सड़क पर परिचालन नहीं

वाहन चालकों ने बताया कि छपरा जाने वाली सड़क पर परिचालन नहीं हो रहा। जिस वजह से 20 घंटे से हम लोग जाम में फंसे रहे। राघोपुर से आ रहे ट्रक ड्राइवर ने बताया कि सुबह 5 बजे वह घर से निकले थे। 4 किलोमीटर आने में 12 घंटे का समय लग गया। वहीं एक स्कूली वाहन के चालक ने से जब इस बारे में पूछा गया तो बच्चों को लेकर जैसे ही सड़क पर पहुंचे घंटा भर बीतने के बाद बच्चों को लेकर वापस आना पड़ा।

जाम में फंसा दूल्हा

एक दूल्हे की बारात इस जाम में काफी देर तक फंसी रही। वहीं दूल्हन के घरवाले बेसब्री से बारात आने का इंतजार कर रहे थे,लेकिन बारात को तो दूल्हन के घर में पहुंचने में समय लगने वाला था। जाम की वजह से दूल्हा शादी के अगले दिन दूल्हन के घर पहुंचा और शादी हुई। जाम के कारण दूल्हों को बारात लाने में 1 घंटे की जगह 20 घंटे का समय लग गया।

Tags

Bihar News
Advertisement