गया में जीटी रोड पर लगा जाम, कई किलोमीटर तक वाहनों की लंबी लाइन

पटना। गया जिले के बाराचट्टी इलाके में जीटी रोड पर भलुआ के पास कई किलोमीटर लंबा जाम लगा है। यह जाम शुक्रवार की सुबह से लग रहा है। गौर करने वाली बात है कि कुंभ यात्रा में शामिल होने जा रहे वाहनों को पास कराने के लिए कई जगह माल गाड़ियों को रुकवाया जा रहा […]

Advertisement
गया में जीटी रोड पर लगा जाम, कई किलोमीटर तक वाहनों की लंबी लाइन

Pooja Pal

  • February 1, 2025 4:35 am IST, Updated 13 hours ago

पटना। गया जिले के बाराचट्टी इलाके में जीटी रोड पर भलुआ के पास कई किलोमीटर लंबा जाम लगा है। यह जाम शुक्रवार की सुबह से लग रहा है। गौर करने वाली बात है कि कुंभ यात्रा में शामिल होने जा रहे वाहनों को पास कराने के लिए कई जगह माल गाड़ियों को रुकवाया जा रहा है।

ट्रैफिक नियमों का कर रहे उल्लंघन

इधर कई वाहन चालक ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन कर अलग-अलग कट से आगे बढ़ने की कोशिश कर रहे हैं। इस कारण परेशानी बढ़ रही है। शुक्रवार की सुबह से सड़क की उत्तरी और दक्षिणी लेन पर ऐसी स्थिति कई बार देखने को मिली। वहीं जाम के कारण लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा। भलुआ पंचायत के पूर्व मुखिया सरयू साव ने बताया कि जीटी रोड पर जाम लगे रहने के कारण चौपारण इलाके से आने वाले वाहन को आगे जाने में परेशानी हो रही है।

कुंभ के यात्री आमस में फंस गए

इस कारण लोगों को जाम से निकलने में परेशानी हो रही है। वहीं बाराचट्टी में जीटी रोड पर सिक्स लेन निर्माण के साथ शोभ बाजार और भदेया में ओवर ब्रिज का निर्माण किया जा रहा है। इस कारण भी जाम की समस्या बढ़ गई है। कुंभ जा रहे यात्रियों को परेशानी नहीं हो, इसको ध्यान में रखते हुए जिला प्रशासन ने झारखंड की ओर से आने वाले मालवाहक वाहनों को बाराचट्टी में ही रोक दिया है। कुंभ यात्रियों के वाहन बाराचट्टी से तो निकल गये, पर आगे जाकर आमस में जाकर फंस गए।

शाही स्नान के लिए योजना बनाना

मंगलवार की देर रात बाराचट्टी इलाके में जीटी रोड पर खड़े सभी मालवाहकों वाहनों को छोड़ा गया। संभावना है कि तीन फरवरी को प्रयागराज में होने वाले शाही स्नान में एक बार फिर जीटी रोड पर महाजाम लग सकता है। ऐसी स्थिति में प्रशासन को अभी से ही इसके लिए योजना बनानी होगी।

Advertisement