पटना। जम्मू-कश्मीर के शोपियां में गुरुवार को आतंकियों ने बिहार के तीन मजदूरों को गोली मार दी। तीनों श्रमिकों को उपचार के लिए श्रीनगर के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घायल श्रमिक बिहार के सुपौल जिले के रहने वाले हैं। इस हमले के बाद सभी कश्मीरी हिंदू अल्पसंख्यकों और अन्य राज्यों से आये मजदूरों की बस्तियों में सुरक्षा व्यवस्था बढ़ाने के निर्देश दिए हैं।
इस वजह से हुआ हमला
वहीं इस हमले के बाद सुरक्षाबलों ने क्षेत्र की घेराबंदी कर तलाशी अभियान चलाया। जानकारी के मुताबिक दो हमलावर थे और उन्होंने नकाब पहन रखा था। पुलिस ने बताया कि घयलों के नाम पिंटु कुमार ठाकुर, अनमोल कुमार और हीरा लाल यादव हैन। बताया जा रहा है कि प्रदेश सरकार ने इसी महीने जम्मू कश्मीर में गरीब भूमिहीन परिवारों को 151 वर्ग गज जमीन देने की घोषणा की थी। सरकार के इस फैसले का कश्मीर केंद्रित दलों ने विरोध किया था। इस हमले को इसी फैसलों को लेकर हुए बौखलाहट के रूप में देखा जा रहा है।