पटना। बिहार में दिल्ली से गुवाहाटी जा रही नॉर्थ-ईस्ट एक्सप्रेस बुधवार की रात रघुनाथ रेलवे स्टेशन के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गई। ट्रेन की 21 डिब्बे पटरी से उतर गए जिनमें एसी-3 टियर की दो बोगियां पलट गईं। इस रेल हादसे में 4 यात्रियों की मौत हो गई है जिनमें दो पुरूष, एक महिला और एक […]
पटना। बिहार में दिल्ली से गुवाहाटी जा रही नॉर्थ-ईस्ट एक्सप्रेस बुधवार की रात रघुनाथ रेलवे स्टेशन के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गई। ट्रेन की 21 डिब्बे पटरी से उतर गए जिनमें एसी-3 टियर की दो बोगियां पलट गईं। इस रेल हादसे में 4 यात्रियों की मौत हो गई है जिनमें दो पुरूष, एक महिला और एक 5 साल की बच्ची शामिल है। इस हादसे के बाद आसपास के ग्रामीण बचाव के लिए सबसे पहले पहुंचे। जिला प्रशासन भी मुस्तैद है। डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव रात से हादसे के बाद से ही एक्टिव नजर आ रहे हैं। लेकिन बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अब तक गायब नजर आ रहे हैं।
घटना के बाद बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने वीडियो जारी करते हुए कहा कि उनकी प्राथमिकता अधिक-से-अधिक लोगों की जान को बचाना है। बिहार के पूर्व सीएम लालू यादव के बेटे व राज्य के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने वीडियो जारी करते हुए कहा कि दिल्ली से कामख्या जा रही ट्रेन बक्सर के पास दुःखद ट्रेन दुर्घटना हुई है। हमनें स्वास्थ्य विभाग, आपदा विभाग के अधिकारियों एवं ज़िलाधिकारियों से बात की है। बक्सर, आरा, पटना के अस्पतालों को अलर्ट जारी कर दिया है। बिहार पुलिस बल व SDRF को भी मौके पर भेजा है। हमारी प्राथमिकता अधिक-से-अधिक लोगों की जान को बचाना है। हमने इसके लिए हेल्पलाइन नंबर भी जारी किए हैं। बिहार सरकार तत्परता से ट्रेन हादसे के पीड़ितों और घायलों के बचाव, राहत एवं उपचार कार्यों में जुटी है।
बिहार में हुए ट्रेन हादसे में 4 लोगों की मौत हो चुकी है जबकि कई गंभीर रूप से घायल हैं लेकिन बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अब तक इस घटना के बारे में कुछ नहीं कहा है। इस दुर्घटना के बाद से सीएम की तरफ से अभी तक न कोई संदेश जारी किया गया है ना ही उन्होंने एक्स पर कोई जानकारी दी है। वहीं जदयू के ऑफिसियल एक्स अकाउंट से इस दुर्घटना पर सिर्फ दुख जताया गया है।
बिहार पुलिस ने इस हादसे के बारे में एक्स पर जानकारी दी है कि बक्सर के रघुनाथपुर रेलवे स्टेशन के पास हुई रेल दुर्घटना में 04 व्यक्तियों की मृत्यु की सूचना है जिसमें 02 महिला असम की तथा 01 पुरुष किशनगंज के रहने वाले हैं। इसमें करीब 75 से 80 व्यक्ति घायल हैं जिनका ईलाज विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है। जिसमें बक्सर सदर अस्पताल में 12, डुमरांव अनुमंडल अस्पताल में 02 , रघुनाथपुर पी.एच.सी में 33, आरा में 04, जगदीशपुर में 04 तथा पटना में 23 लोगों का ईलाज चल रहा है।
जानकारी के मुताबिक पटरी में क्रैक होने की वजह से यह हादसा हुआ है हालांकि अभी तक इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है। वहीं इस हादसे के बाद 10 ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है जबकि 21 को डायवर्ट कर दिया गया। जिन ट्रेनों को कैंसिल किया गया है, उनके नाम हैं –
पटना-पुरी स्पेशल (03230),
सासाराम-आरा स्पेशल (03620),
भभुआ रोड एक्सप्रेस स्पेशल (03617),
पटना – डीडीयू मेमू पास स्पेशल (03203),
पटना-बक्सर मेमू पास स्पेशल (03375)।
पटना-डीडीयू एक्सप्रेस (13209) और डीडीयू-पटना एक्सप्रेस (13210) आरा तक ही चलेगी।