गर्मी के प्रकोप के कारण 24 जून तक स्कूल बंद, मौसम विभाग ने जारी किया हीट वेव अलर्ट

0
127
Bihar Weather
Bihar Weather

पटना। बिहार की राजधानी पटना में भीषण गर्मी और तेज लू को ध्यान में रखते हुए प्री स्कूल आंगनवाड़ी केंद्र से लेकर 12 वीं कक्षा के लिए सभी स्च्लों में पठान-पाठन पर प्रतिबंध लगा दिया है. मौसम विभाग द्वारा बिहार हीट वेव का अलर्ट जारी हुआ है.

पटना में मौसम का हाल

आपको बता दें कि पटना में भीषण गर्मी को ध्यान में रखते हुए पटना के जिलाधिकारी डॉक्टर चंद्रशेखर सिंह ने पटना के सरकारी समेत गैर सरकारी स्कूलों को 24 जून तक बंद रखने का आदेश दिया है. इससे पूर्व 12 से 18 जून तक स्कूल बंद रखने के आदेश जारी किए गए थे. लेकिन 16 जून की शाम जिलाधिकारी ने एक बार फिर आदेश जारी कर दिया है. जिलाधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि राजधानी पटना में भीषण गर्मी और तेज लू को ध्यान में रखते हुए प्री स्कूल आंगनवाड़ी केंद्र से लेकर 12वीं कक्षा तक के सभी विद्यालयों में पठन-पाठन का प्रतिबंध रहेगा। जिलाधिकारी के इस आदेश को स्कूलों के सभी प्रधानाध्यापक को लागू करना होगा।

प्रचंड गर्मी से लोगों का हाल बेहाल

बता दें कि दक्षिण बिहार के अधिकतर क्षेत्रों में भीषण गर्मी से लोगों का हाल बेहाल है. मौसम विभाग ने गया समेत कुछ जिलों में रेड अलर्ट जारी किया था वहीं पटना समेत कुछ जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी कर दिया था। जानकारी के अनुसार पिछले 24 घंटे में राजधानी पटना का अधिकतम तापमान 43.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. मौसम विभाग ने लोगों को इस दौरान घर में रहने की सलाह मश्वरा दिया है. वहीं बिहार के नालंदा, जमुई, लखीसराय, बांका, भोजपुर, अरवल, औरंगाबाद, शेखपुरा, बेगूसराय, खगड़िया रोहतास, बक्सर और कमर जिलों में रेड अलर्ट जारी किया है. वहीं नालंदा, जमुई, बांका, शेखपुरा, बेगूसराय, खगड़िया, लखीसराय समेत आस पास के जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग ने भागलपुर, जहानाबाद और पूर्वी चंपारण समेत अन्य 4 जिलों में येलो अलर्ट जारी किया है. पिछले 24 घंटे में लू की वजह से दर्जन भर लोगों की मौत हो चुकी है.

आदेश की अवहेलना करने पर सख्त कार्रवाई

डीएम डॉ. चंद्रशेखर सिंह के द्वारा दिए गए स्कूल बंद के आदेश को लेकर अगर कोई भी स्कूल के प्राचार्य अवहेलना करते हैं तो उन पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। चर्चा है कि 24 जून के बाद एक बार फिर इस पर मंथन करने के बाद अगला निर्देश दिया जाएगा।