School timing: बढ़ती ठंड को देखते हुए जिलाधिकारी ने जारी किया आदेश, स्कूल की टाइमिंग में किया बदलाव

पटना। बिहार की राजधानी पटना में कड़ाके की ठंड पड़ रही है। जिससे लोगों का हाल बेहाल है। इसको देखते हुए पटना के जिलाधिकारी डॉ. चंद्रशेखर सिंह ने स्कूलों के समय में परिवर्तन किया है। इसके मुताबिक पटना के सभी निजी और सरकारी स्कूलों में कक्षाओं का संचालन में परिवर्तन किया गया है। स्कूल का […]

Advertisement
School timing: बढ़ती ठंड को देखते हुए जिलाधिकारी ने जारी किया आदेश, स्कूल की टाइमिंग में किया बदलाव

Pooja Pal

  • January 2, 2025 6:46 am IST, Updated 3 days ago

पटना। बिहार की राजधानी पटना में कड़ाके की ठंड पड़ रही है। जिससे लोगों का हाल बेहाल है। इसको देखते हुए पटना के जिलाधिकारी डॉ. चंद्रशेखर सिंह ने स्कूलों के समय में परिवर्तन किया है। इसके मुताबिक पटना के सभी निजी और सरकारी स्कूलों में कक्षाओं का संचालन में परिवर्तन किया गया है। स्कूल का संचालन अब सुबह 9 बजे से शाम 4 बजे तक होगा।

शैक्षणिक गतिविधियों पर लगाई रोक

इसके बाद किसी भी शैक्षणिक गतिविधि पर रोक लगाई जाएगी। ये आदेश बीते न्यू ईयर (01 जनवरी, 2025) को लागू किया है। पटना डीएम की ओर से जारी आदेश पत्र में लिखा है कि “जिले में ज्यादा ठंड की वजह सुबह और शाम के तापमान में गिरावट दर्ज की गई है। ठिठुरना ज्यादा होने की वजह से बच्चों के स्वास्थ्य और जीवन पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ता है। यहीं कारण है कि मैं डॉ. चंद्रशेखर सिंह, जिला दंडाधिकारी, भारतीय सुरक्षा संहिता की धारा-163 के तहत जिले के सभी सरकारी और प्राइवेट स्कूलों में सभी कक्षाओं के लिए शैक्षणिक गतिविधियों पर सुबह 09.00 बजे से पहले और शाम 04.00 बजे के बाद प्रतिबंध लगाता हूं।”

2 जनवरी से लागू किया आदेश

डीएम की ओर से जारी आदेश में आगे लिखा है कि “स्कूल मैनेजमेंट को निर्देश दिया जाता है कि वे उल्लिखित आदेश के मुताबिक शैक्षणिक गतिविधियों को दोबारा र्निर्धारित करेंगे। प्री-बोर्ड/बोर्ड की परीक्षा हेतु संचालित की जाने वाली खास कक्षाओं/परीक्षाओं का संचालन नहीं किया जाएगा। उपर्युक्त आदेश पटना जिले में 02 जनवरी से लागू होगा और दिनांक 06 जनवरी तक प्रभावी रहेगा। “

Advertisement