Sarkari Naukri: पंचायती राज विभाग में आएगी बंपर वैकेंसी,15 हजार से ज्यादा पदों पर होंगी भर्तियां

0
64
Sarkari Naukri: There will be bumper vacancy in Panchayati Raj Department, there will be recruitment on more than 15 thousand posts.
Sarkari Naukri: There will be bumper vacancy in Panchayati Raj Department, there will be recruitment on more than 15 thousand posts.

पटना। बिहार में बंपर वैकेंसी आने वाली है। पंचायती राज विभाग अलग-अलग स्तर के रिक्त पदों पर भर्तियां करने वाली है। पंचायती राज मंत्री केदार प्रसाद गुप्ता शुक्रवार को विभागीय कार्यों की जानकारी प्रेस के साथ साझा की। उन्होंने प्रेस को बताया कि जिन स्थायी पदों पर नियुक्ति करने का निर्देश दिया गया है उसमें पंचायती राज अधिकारी के 112 पद, निम्न वर्गीय लिपिक (मुख्यालय स्थापना) के एक पद,अंकेक्षक के 28 पद, पंचायत सचिव के 3525 पद, निम्न वर्गीय लिपिक (क्षेत्रीय स्थापना) के 504 पद, कार्यालय परिचारी के पांच पद, जिला परिषद कनीय अभियंता के 104 पद और जिला परिषद में निम्न वर्गीय लिपिक के 72 पद शामिल है।

10 लाख नौकरी के वादे को पूरा करने में अधिकारी

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा 10 लाख नौकरी देने की घोषणा को पूरा करने में पंचायती राज विभाग ने भी निपुणता दिखायी है। पंचायती राज विभाग अलग-अलग स्तर के खाली 15610 पदों पर अगले तीन-चार माह में नियुक्ति करने की तैयारी कर ली गई है। पंचायती राज मंत्री केदार प्रसाद गुप्ता ने बताया कि विभाग को जल्द नियुक्ति प्रक्रिया जल्द हीआरंभ करने का निर्देश दिया गया है। उन्होंने बताया कि विभाग की ओर से 4351 पदों पर स्थायी नियुक्ति की जा रही है। वहीं 11259 पदों पर संविदा पर नियुक्ति की जाएगी। इसके साथ ही 11259 संविदा आधारित पदों पर नियुक्ति की जाएगी जिसमें लेखापाल,सह आइटी सहायक के 7070 पद,ग्राम कचहरी सचिव के 1400 पद ,तकनीकी सहायक के 556 पद, कार्यपालक सहायक सह डाटा इंट्री ऑपरेटर के तीन पद, और ग्राम कचहरी न्याय मित्र के 2230 पद शामिल हैं। प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारियों और अंकेक्षकों की नियुक्ति बीपीएससी से जबकि पंचायत सचिव, निम्नवर्गीय लिपिक कार्यपालक परिचारी और जिला परिषद में निम्नवर्गीय लिपिक की नियुक्ति बिहार कर्मचारी चयन आयोग के माध्यम से की जाएगी।

श्रम विभाग में 4 हजार पदों पर होंगी भर्तियां

वहीं राज्य के श्रम मंत्री संतोष कुमार सिंह ने कहा कि उनके विभाग में चार हजार से अधिक पद सृजित किये गये है। इन पदों पद भर्तियां की प्रक्रिया आरंभ की जाएगी। इसके अतिरिक्त और भी पदों की तलाशी की जा रही है, जिस पर नियुक्ति की जा सके। श्रम मंत्री ने कहा कि राज्य सरकार का दस लाख नौकरियां देने का वादा पूरा होगा। श्रम विभाग इसके लिए तत्पर है। उन्होंने कहा कि दूसरे सभी विभागों में भी नियुक्ति की तैयारी आरंभ हो गयी है। एक सवाल के जवाब में श्रम मंत्री ने कहा कि पिछले दिना जो चार लाख नौकरियां दी गई है, वह मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की ही देन है।