Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • Sand Mafia: बालू माफियाओं पर शिंकजा कसने के लिए ड्रोन से की जाएगी निगरानी

Sand Mafia: बालू माफियाओं पर शिंकजा कसने के लिए ड्रोन से की जाएगी निगरानी

पटना। राज्य में 15 अक्टूबर से शुरू होने वाले बालू खनन की निगरानी अब ड्रोन से की जाएगी। खनन के काम में पारदर्शिता लाने के लिए सभी घाटों समेत सभी जिला कार्यालयों में बैनर लगाये जाएंगे। खनन शुरू होने से पहले ही बंदोबस्त घाट की सीमा निर्धारित कर दी जाएगी। खनन संबंधित जानकारी दी जिस […]

Advertisement
Sand Mafia
  • October 10, 2024 10:56 am IST, Updated 6 months ago

पटना। राज्य में 15 अक्टूबर से शुरू होने वाले बालू खनन की निगरानी अब ड्रोन से की जाएगी। खनन के काम में पारदर्शिता लाने के लिए सभी घाटों समेत सभी जिला कार्यालयों में बैनर लगाये जाएंगे। खनन शुरू होने से पहले ही बंदोबस्त घाट की सीमा निर्धारित कर दी जाएगी।

खनन संबंधित जानकारी दी

जिस घाट की सीमा निर्धारित नहीं की गई है। वहां सरकारी बैनर लगा दिए जायेंगे ताकि अवैध खनन होने पर तुरंत कार्रवाई की जाए। अवैध खनन की सूचना देने वाले लोगों के नाम गोपनीय रखे जाएंगे। साथ ही उन्हें सम्मानित भी किया जाएगा। यह जानकारी उपमुख्यमंत्री सह खान एवं भूतत्व विभाग के मंत्री विजय कुमार सिन्हा ने विभागीय अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक के दौरान दीं।

बंदोबस्तधारी को नोटिस जारी

डिप्टी सीएम ने अधिकारियों से कहा कि ऐसी सूचना मिली है कि कुछ लोगों द्वारा सेकेंडरी लोडिंग का लेखा-जोखा तैयार नहीं किया गया। ऐसे में नियम परिवर्तन कर सेकेंडरी लोडिंग को के-लाइसेंस में बदला जाएगा। उन्होंने कहा है कि बालू का अवैध खनन होने पर बगल के बंदोबस्तधारी को नोटिस जारी किया जाएगा और उनसे पूछा जायेगा कि अवैध खनन की सूचना आपने क्यों नहीं दी?

खनन की स्थिति का पता लगाए

इसके साथ संबंधित थाना के पुलिस निरीक्षक भी जिम्मेदार होंगे। उन्होंने कहा कि खनन को श्राप नहीं वरदान बनाना है। उन्होंने कहा कि 15 अक्टूबर से ड्रोन के जरिए बालू घाटों की चौहद्दी की मॉनिटरिंग शुरू की जाएगी, जिससे अवैध खनन की स्थिति का पता लगाए पाए।


Advertisement