पटना। बिहार में सोमवार को महावीरी जुलूस निकालने के दौरान दो जिलों के बीच हिंसक झड़प देखने को मिली। बगहा और मोतिहारी के तीन ब्लॉक्स में दो पक्ष वापस में ही भीड़ गए, जिसके बाद दोनों गुटों के बीच ईंट-पत्थर चले। इस दौरान पुलिसकर्मियों समेत कई लोग जख्मी हो गए। घायलों को इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल में बुलाया गया है। वहीं घटना के बाद भारी संख्या में पुलिस की मौके पर तैनाती की गयी।
जानिए डीएम ने क्या कहा
बता दें कि हंगामा हनुमान जी की मूर्ति तोड़ने की अफवाह पर शुरू हुआ। कई गाड़ियों को आग के हवाले कर दिया गया। मंगलवार की सुबह भी स्थिति ख़राब बनी रही। इस दौरान पत्रकारों के साथ भी मारपीट की गयी। घटना के बारे में DM दिनेश राय ने बताया कि हमने हालातों पर नजर बनाये रखा है। लोगों से शांति बरतने की अपील की गयी है। बगहा के अलग-अलग इलाकों में 500 जवानों को तैनात किया गया है।
पुलिस ने संभाला मामला
इससे पहले सोमवार को मोतिहारी के मेहसी, कल्याणपुर और दरपा थाना इलाकों में मामला बिगड़ा। इस दौरान दोनों पक्षों की तरफ से ईंट-पत्थर चले लेकिन पुलिस ने समय रहते मामला संभाल लिया। वहीं आज इलाके में शांति है। घटना वाले इलाके में पुलिस लगातार कैंप कर रही है।