पटना : आज 20 और 21 जून को पटना में राजद मुखिया लालू यादव ने पार्टी की संगठनात्मक बैठक बुलाई है. पार्टी के लिए यह बैठक अहम हो सकती है, इस बैठक में संसदीय दल के नेता को लेकर विचार किया जा सकता है. इस बैठक की सूचना पार्टी की तरफ से तमाम पदाधिकारियों को […]
पटना : आज 20 और 21 जून को पटना में राजद मुखिया लालू यादव ने पार्टी की संगठनात्मक बैठक बुलाई है. पार्टी के लिए यह बैठक अहम हो सकती है, इस बैठक में संसदीय दल के नेता को लेकर विचार किया जा सकता है. इस बैठक की सूचना पार्टी की तरफ से तमाम पदाधिकारियों को दी गई है. इस बैठक में पार्टी के सभी सांसद, विधायक, जिलाध्यक्ष, चुनाव प्रभारी के साथ ही पार्टी के सभी दिग्गज नेता उपस्थित होंगे.
पार्टी की तरफ से दी गई जानकारी के मुताबिक, इस बैठक में संसदीय दल के नेता पर भी विचार किया जाएगा। साथ ही राजद सुप्रीमों अपनी बेटी मीसा भारती को बड़ी जिम्मेदारी सौंप सकते हैं। ख़बर है कि बैठक में पार्टी पाटलिपुत्र संसदीय क्षेत्र से चुनाव जीतने वाली मीसा भारती को संसदीय दल का नेता बनाया जा सकता है. मीसा भारती को संसदीय दल का नेता चुने जाने का कारण है कि मीसा के पास दो बार राज्यसभा सांसद रहने का तजुर्बा है. ऐसे में उनके नाम पर अंतिम मुहर आज पार्टी की बैठक में लग सकती है.
बहरहाल, बता दें कि अंतिम फैसला पार्टी के मुखिया लालू प्रसाद को ही करना है. संगठनात्मक बैठक में पार्टी के विस्तार, सदस्यता अभियान के साथ ही अगले वर्ष होने वाले विधानसभा चुनाव की तैयारियों पर भी चर्चा हो सकती है. साथ ही कई अहम मुद्दों पर भी पार्टी फैसला ले सकती है। इस दौरान पार्टी के कई दिग्गज नेता मौजूद रहेंगे।