पटना। बिहार में राजद और जदयू का गठबंधन टूटने की खबर आ रही है। सूत्रों के मुताबिक नीतीश कुमार सुबह 10 बजे राज्यपाल को अपना इस्तीफा देंगे। इसके साथ ही नई सरकार बनाने का दावा पेश करेंगे। बता दें कि जदयू की कोर कमेटी की बैठक में यह फैसला लिया गया है। अगर नीतीश कुमार […]
पटना। बिहार में राजद और जदयू का गठबंधन टूटने की खबर आ रही है। सूत्रों के मुताबिक नीतीश कुमार सुबह 10 बजे राज्यपाल को अपना इस्तीफा देंगे। इसके साथ ही नई सरकार बनाने का दावा पेश करेंगे। बता दें कि जदयू की कोर कमेटी की बैठक में यह फैसला लिया गया है। अगर नीतीश कुमार कल सीएम बनते हैं तो वो 9वीं बार बिहार के मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ लेंगे।
मालूम हो कि इसे पहले नीतीश कुमार ने राजद कोटे के मंत्रियों के काम काज पर रोक लगा दी है। इस आदेश के बाद राज्य के कृषि मंत्री कुमार सर्वजीत ने अपनी सरकारी गाड़ी लौटा दी है। वहीं दिल्ली से पटना पहुंचे बीजेपी के राज्यसभा सांसद राकेश सिंह ने कहा कि दुनिया ने तो मोदी का सुशासन देख लिया है अब बिहार की जनता भी मोदी का सुशासन देखना चाहती है।