Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • ऑपरेशन सिंदूर के बाद यूपी में रेड अलर्ट, DGP ने सभी जिलों की पुलिस को किया सतर्क

ऑपरेशन सिंदूर के बाद यूपी में रेड अलर्ट, DGP ने सभी जिलों की पुलिस को किया सतर्क

पाकिस्‍तान में आतंकी ठिकानों पर भारतीय सेना द्वारा किए गए एयर स्‍ट्राइक के बाद पूरे यूपी में रेड अलर्ट घोषित कर दिया गया है। डीजीपी प्रशांत कुमार ने इसकी जानकारी देते हुए प्रदेश के सभी जिलों की पुलिस को सतर्क रहने का निर्देश दिया है। इसके साथ ही कहा है कि प्रदेश में बुधवार यानी […]

Advertisement
DGP prashant kumar image
  • May 7, 2025 8:12 am IST, Updated 21 hours ago

पाकिस्‍तान में आतंकी ठिकानों पर भारतीय सेना द्वारा किए गए एयर स्‍ट्राइक के बाद पूरे यूपी में रेड अलर्ट घोषित कर दिया गया है। डीजीपी प्रशांत कुमार ने इसकी जानकारी देते हुए प्रदेश के सभी जिलों की पुलिस को सतर्क रहने का निर्देश दिया है। इसके साथ ही कहा है कि प्रदेश में बुधवार यानी 7 मई को ‘मॉक ड्रिल’ करवाई जाएगी।

बता दें कि भारतीय सेना ने बुधवार तड़के पाकिस्‍तान के अंदर एयर स्‍ट्राइक करते हुए नौ आतंकी ठिकानों को निशाना बनाया है। इसमें बड़ी संख्‍या में आतंकियों के मारे जाने की सूचना है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक एयर स्‍ट्राइक में दर्जनों आतंकी ठिकाने तबाह हुए हैं। इसको लेकर अब यूपी में रेड अलर्ट घोषित किया गया है।

डीजीपी प्रशांत कुमार ने कहा कि आतंकवादी ठिकानों पर भारतीय सेना के लक्षित हमले ऑपरेशन सिंदूर के बाद उत्तर प्रदेश में रेड अलर्ट घोषित कर दिया गया है। उत्तर प्रदेश की पुलिस ने सभी क्षेत्रीय इकाइयों को रक्षा के साथ – साथ समन्वय करने और महत्वपूर्ण प्रतिष्ठानों की सुरक्षा मजबूत करने का निर्देश दिया है। इसके पहले बुधवार को प्रदेश भर में मॉकड्रिल का आदेश जारी करते हुए डीजीपी ने कहा था कि सात मई को सिविल डिफेंस मॉक ड्रिल के संबंध में भारत सरकार से निर्देश प्राप्‍त हुए हैं।

19 जिलों की पहचान की गई है। जिसने ए श्रेणी में एक जिला, सी श्रेणी में दो जिले और बाकी जिले बी श्रेणी में आते हैं। इन सभी जिलों में सिविल प्रशासन, पुलिस प्रशासन, अग्‍न‍िशमन सेवा, आपदा प्रतिक्रिया बल के साथ मिलकर मॉक ड्रिल की जाएगी ताकि आकस्मिकता की हर तरह की स्थितियों से निपटा जा सके।

सायरन बजेगा, 15 मिनट के लिए होगा ब्‍लैक आउट

बता दें कि मंगलवार को सिविल डिफेंस ने मॉकड्रिल का पूर्वाभ्यास किया था । आग से बचाव, घायलों को अस्पतालों तक पहुंचाने समेत अन्य ट्रेनिंग भी दी गई थी । बुधवार की शाम को सायरन बजेगा। इसके बाद ब्लैक आउट की मॉकड्रिल शुरू करी जाएगी जो 15 मिनट तक चलेगी


Advertisement