Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • Rain Alert: अगले तीन घंटे में भारी बारिश की संभावना, इन 13 जिलों के लिए येलो अलर्ट

Rain Alert: अगले तीन घंटे में भारी बारिश की संभावना, इन 13 जिलों के लिए येलो अलर्ट

पटना : बिहार में मानसून अलर्ट होने की वजह से प्रदेश के अलग-अलग जिलों में बारिश की स्थिति बनी हुई है. कई जिलों में बाढ़ जैसी स्थिति भी पैदा हो चुकी हैं. अब पटना मौसम विभाग केंद्र ने बताया है कि अगले कुछ घंटों में प्रदेश के 13 जिलों में भारी आंधी-तूफान के साथ बारिश […]

Advertisement
  • August 27, 2024 12:21 pm IST, Updated 7 months ago

पटना : बिहार में मानसून अलर्ट होने की वजह से प्रदेश के अलग-अलग जिलों में बारिश की स्थिति बनी हुई है. कई जिलों में बाढ़ जैसी स्थिति भी पैदा हो चुकी हैं. अब पटना मौसम विभाग केंद्र ने बताया है कि अगले कुछ घंटों में प्रदेश के 13 जिलों में भारी आंधी-तूफान के साथ बारिश और वज्रपात के आसार हैं।

इन जिलों में तेज बारिश के आसार

मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक, प्रदेश के औरंगाबाद, मुंगेर, सहरसा, दरभंगा, गया, लखीसराय, बांका, मधुबनी, रोहतास, जमुई, पूर्वी चंपारण, मुजफ्फरपुर, कैमूर जिलों में मेघ गर्जन के साथ हल्की से मध्यम स्तर के बारिश की संभावना है. इस बीच 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड से हवा चलने के साथ ही बिजली गिरने की भी आशंका है।

आईएमडी ने जारी किया येलो अलर्ट

IMD ने मौसम में होने वाले इस बदलाव को लेकर येलो अलर्ट जारी किया है और लोगों को इस दौरान सावधान रहने की सलाह दी है. विभाग ने यह अलर्ट आगामी 1 से 3 घंटों के लिए दिया है. साथ ही लोगों से कहा है कि इस बीच सुरक्षित स्थान पर ही रहें और किसी तरह की अप्रिय हालात से बचने के लिए सचेत रहें.

घरों के अंदर रहने की अपील

आईएमडी ने बिजली गिरने और तेज हवाओं की आशंका को देखते हुए सभी से घरों के अंदर रहने के लिए कहा है. विभाग की तरफ से यह भी कहा गया है कि इस दौरान पेड़-पौधों और बिजली के खंभों से दूर रहें। विशेष तौर से किसानों से अपील की गई है कि वे अपनी फसलों को सुरक्षित रखने के लिए उचित कदम बढ़ाएं और उन्हें यह भी कहा गया है कि वे इस दौरान खेतों में जाने से परहेज करें।


Advertisement