पटना। सच्चिदानंद सिन्हा महाविद्यालय औरंगाबाद के क्लर्क मनोज सिंह के निजी आवास पर निगरानी विभाग की टीम ने छापा मारा है। यह छापेमारी गुरुवार की सुबह की गई है। इनके तीन ठिकानों पर निगरानी विभाग ने छापा मारा है। सिन्हा कॉलेज के साथ-साथ निगरानी की टीम ने उनके आवास और एक अन्य ठिकाने पर इस […]
पटना। सच्चिदानंद सिन्हा महाविद्यालय औरंगाबाद के क्लर्क मनोज सिंह के निजी आवास पर निगरानी विभाग की टीम ने छापा मारा है। यह छापेमारी गुरुवार की सुबह की गई है। इनके तीन ठिकानों पर निगरानी विभाग ने छापा मारा है। सिन्हा कॉलेज के साथ-साथ निगरानी की टीम ने उनके आवास और एक अन्य ठिकाने पर इस कार्रवाई को अंजाम दिया है।
अभी तक विभाग के ओर से इस मामले को लेकर कोई पुख्ता जानकारी सामने नहीं आई है। अधिकारी कुछ भी बताने को तैयार नहीं है, वह कुछ भी बोलने से बचते नजर आ रहे हैं। जानकारी के मुताबिक सच्चिदानंद सिन्हा महाविद्यालय औरंगाबाद से आय से ज्यादा संपत्ति इकट्ठा करने का मामला सामने आया है। मिली जानकारी के मुताबिक निगरानी की टीम को छापेमारी में घर के भीतर से भारी मात्रा में गहने, लाखों कैश, कई एटीएम कार्ड और पासबुक जैसी कई अहम चीजें मिली है।
बुधवार को पटना में आय से अधिक संपत्ति इकट्ठा करने के मामले में केस दर्ज कर लिया गया है। पहले भी विभाग की टीम ने रेकी की थी। मनोज सिंह के आवास पर पूर्व में भी कई बार छापेमारी की घटना को अंजाम दिया था। कुछ साल पहले इसी मामले में इन्हें उनके पद से बर्खास्त भी किया था। बताया जा रहा है कि इस छापेमारी के पीछे इनका ही कि कोई नजदीकी व्यक्ति है।