पटना। ऑटो रिक्शा चालक संघ ने रूट कलर कोडिंग के खिलाफ टाटा पार्क ऑटो से जिलाधिकारी कार्यालय तक रैली निकाली। इस विरोध में रैली में लगभग 200 से ज्यादा ऑटो चालक शामिल हुए। वहीं टाटा पार्क से रूट वाइज परमिट के विरोध को लेकर नारेबाजी भी की गई। कई मांगों को लेकर प्रदर्शन वहीं इस […]
पटना। ऑटो रिक्शा चालक संघ ने रूट कलर कोडिंग के खिलाफ टाटा पार्क ऑटो से जिलाधिकारी कार्यालय तक रैली निकाली। इस विरोध में रैली में लगभग 200 से ज्यादा ऑटो चालक शामिल हुए। वहीं टाटा पार्क से रूट वाइज परमिट के विरोध को लेकर नारेबाजी भी की गई।
वहीं इस प्रदर्शन को जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचने से पहले ही पुलिस ने रोक दिया। इस प्रदर्शन को समर्थन देने के लिए विभूतिपुर से सीपीएम विधायक अजय कुमार ने भी ऑटो चालकों के विरोध प्रदर्शन का समर्थन किया है। वहीं ऑटो स्टैंड की समुचित व्यवस्था करने, ई-रिक्शा के लिए चार्जिंग प्वाइंट लगाने और पटना में शहरी परमिट लागू करने, और चालकों के लिए सामाजिक सुरक्षा लागू करने की मांग को लेकर विरोध प्रदर्शन किया और रैली निकाली।
इस प्रदर्शन में मौजूद ऑल इंडिया रोड ट्रांसपोर्ट फेडरेशन के महासचिव राज कुमार झा का कहना है कि विरोध मार्च को पटना जंक्शन टाटा पार्क ऑटो स्टैंड से निकलकर डाकबंगला चौराहा पहुंचते ही पुलिस ने बैरिकेडिंग लगाकर रोक दिया। इससे रिक्शा चालकों और पुलिस कर्मचारियों के बीच झड़प हो गई। प्रदर्शनकारी सड़क पर खड़े होकर अपनी मांगों के समर्थन करने लगे। साथ ही परिवहन विभाग के फैसले के खिलाफ नारेबाजी करने लगे।