Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • जदयू नेता अली अशरफ फातिमी के इस्तीफे पर प्रशांत किशोर का तंज, सीएम नीतीश को लेकर कही ये बात

जदयू नेता अली अशरफ फातिमी के इस्तीफे पर प्रशांत किशोर का तंज, सीएम नीतीश को लेकर कही ये बात

पटना। लोकसभा चुनाव से पहले जदयू को बड़ा झटका लगा है। जदयू नेता अली अशरफ फातमी ने पार्टी का दामन छोड़ दिया है। इसे लेकर जन सुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर ने निशाना साधा है। प्रशांत किशोर ने कहा कि आप बिहार में बैठकर नीतीश कुमार को जितना बड़ा नेता समझते हैं वो उतने है […]

Advertisement
(प्रशांत किशोर)
  • March 19, 2024 12:44 pm IST, Updated 1 year ago

पटना। लोकसभा चुनाव से पहले जदयू को बड़ा झटका लगा है। जदयू नेता अली अशरफ फातमी ने पार्टी का दामन छोड़ दिया है। इसे लेकर जन सुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर ने निशाना साधा है। प्रशांत किशोर ने कहा कि आप बिहार में बैठकर नीतीश कुमार को जितना बड़ा नेता समझते हैं वो उतने है नहीं।

नीतीश को कौन पूछ रहा?

प्रशांत किशोर ने कहा कि 42 विधायकों वाले विधायकों की पार्टी के नीतीश कुमार को 75 साल की उम्र में कौन पूछ रहा है। आप लोगों ने बिहार में खूब हल्ला किया कि इंडिया गठबंधन के प्रधानमंत्री के फेस नीतीश होंगे लेकिन उन्हें संयोजक तक नहीं बनाया। इन्होंने नाम दूसरा रखा तो फिर नाम बदलकर कर “इंडिया” कर दिया।

नीतीश की हैसियत क्या है?

नीतीश कुमार की हैसियत क्या है? देश में सबसे बड़ी विपक्षी पार्टी कांग्रेस है और वो अपना छोड़कर नीतीश को पीएम बना देगी। प्रशांत किशोर ने आगे तंज कसते हुए कहा कि नीतीश जिस पद पर बैठे हुए हैं वो भी नहीं बचने वाला है। लोकसभा का चुनाव होने दीजिये फिर नीतीश कुमार के राजनीतिक जीवन की कहानी भी खत्म होगी। उनका क्लाइमेक्स चल रहा है।


Advertisement