Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • यूपी में पवन सिंह को सुनने आई भीड़ पर पुलिस ने भांजी लाठियां

यूपी में पवन सिंह को सुनने आई भीड़ पर पुलिस ने भांजी लाठियां

पटना : यूपी के सिद्धार्थनगर महोत्सव कार्यक्रम का समापन बीते दिनों कई रंगारंग कार्यक्रमों के साथ हुआ. इस समापन समारोह में यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ भी पहुंचे थे. बता दें कि ये कार्यक्रम पांच दिनों तक चला था. इस कार्यक्रम में हर रोज रंगारंग कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा था. साथ ही इस […]

Advertisement
  • February 2, 2023 2:22 pm IST, Updated 2 years ago

पटना : यूपी के सिद्धार्थनगर महोत्सव कार्यक्रम का समापन बीते दिनों कई रंगारंग कार्यक्रमों के साथ हुआ. इस समापन समारोह में यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ भी पहुंचे थे. बता दें कि ये कार्यक्रम पांच दिनों तक चला था. इस कार्यक्रम में हर रोज रंगारंग कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा था. साथ ही इस कार्यक्रम में देश के कई नामी गिरामी कलाकारों ने पांच दिनों तक लोगों का मनोरंजन किया था. बता दें कि पिछले 29 सालों से यूपी के सिद्धार्थनगर जिले में कपिलवस्तु महोत्सव का आयोजन किया जाता था. इस बार से कपिलवस्तु महोत्सव नाम बदलकर सिद्धार्थनगर महोत्सव कर दिया गया था.

बता दें कि कार्यक्रम के पहले दिन हंसराज रघुवंशी के भजनों ने लोगों को झूमने पर मजबूर कर दिया था. हंसराज रघुवंशी के बाद कार्यक्रम में कई नामी हस्तियों के मौजूदगी से महोत्सव के कार्यक्रम में चार चांद लगा दिया था. साथ ही इस कार्यक्रम में भोजपुरी के कई कलाकारों ने भी अपनी छटा बिखेरी थी. महोत्सव के समापन के दिन भोजपुरी स्टार पवन सिंह का कार्यक्रम था, जिसमें पवन सिंह को देखने के लिए भारी भीड़ उमड़ पड़ी थी. कार्यक्रम को देखने के लिए आई भीड़ को नियंत्रीत करने में स्थानीय प्रशासन के पसीने छूट गए. दर्शकों ने अपने चहेते स्टार को देखने के लिए ऐसा बवाल काटा कि पुलिस को आखिरकार भीड़ को काबू करने लिए लाठी चार्ज करना पड़ा. पुलिस ने कार्यक्रम के दौरान जमकर लाठी भांजा.

मिली जानकारी के अनुसार कुछ युवाओं को पंडाल में जगह नहीं मिला, जिसपर उन्होंने हंगामा करना शुरू कर दिया. युवाओं ने वहां पर रखी कुर्सियों को तोड़ने लगे. साथ ही उन्होंने वहा रखी कुर्सियों को इधर-उधर फेंकने लगे. कुछ कुर्सियों को उन्होंने वहां मौजूद पुलिस बल पर भी फेंकनी शुरू कर दिया. कुर्सियों के चोट से कुछ पुलिसवालों को चोटें आईं, जिसके बाद पुलिस वालों ने भी आव देखा ना ताव लगे वो भी लाठियों को भांजने. पुलिस द्वारा किए गए लाठी चार्ज के बाद भीड़ में कई लोगों को चोटे आई हैं.

पुलिस द्वारा किए गए लाठी चार्ज का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है. मिली जानकारी के अनुसार बताया जा रहा है कि कार्यक्रम देखने के लिए पास से एंट्री दी जानी थी. ऐसे में जिनके पास मौजूद था उन्हें ही एंट्री मिलनी थी, लेकिन एक पास पर एक साथ कई लोगों ने एंट्री लेनी चाही, जिसके बाद मौके पर भीड़ बढ़ती गई. बढ़ती भीड़ को कंट्रोल करने के लिए पुलिस ने तमाम तरह की कोशिशें की, लेकिन लोगों ने वहां हंगामा करना शुरू कर दिया. हंगामा इतना गहरा हो गया कि आखिरकार पुलिस को लाठी चार्ज करना पड़ा.


Advertisement