Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • Patna University: पटना विश्वविद्यालय के छात्र संघ का चुनाव मार्च में होगा आयोजित, फरवरी में जारी होगा शेयडूल

Patna University: पटना विश्वविद्यालय के छात्र संघ का चुनाव मार्च में होगा आयोजित, फरवरी में जारी होगा शेयडूल

पटना। विश्वविद्यालय के छात्र संघ का चुनाव फरवरी – मार्च में आयोजित होगा। छात्र संघ के चुनाव को लेकर पटना विश्वविद्यालय के छात्र पिछले कई दिनों से विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। इसको देखते विश्वविद्यालय प्रशासन ने यह फैसा लिया गया है। पीयू के प्रॉक्टर प्रो रजनीश कुमार ने इस मामले में बताया कि चुनाव […]

Advertisement
Patna University
  • November 29, 2024 5:19 am IST, Updated 4 months ago

पटना। विश्वविद्यालय के छात्र संघ का चुनाव फरवरी – मार्च में आयोजित होगा। छात्र संघ के चुनाव को लेकर पटना विश्वविद्यालय के छात्र पिछले कई दिनों से विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। इसको देखते विश्वविद्यालय प्रशासन ने यह फैसा लिया गया है। पीयू के प्रॉक्टर प्रो रजनीश कुमार ने इस मामले में बताया कि चुनाव को लेकर अधिसूचना शुक्रवार को जारी कर दी गई।

जनवरी में आयोजित होगी परीक्षाएं

दिसंबर और जनवरी में परीक्षाएं आयोजित होनी है। इसके बाद फरवरी में छात्र संघ चुनाव का शेड्यूल जारी किया जाएगा। इसके बाद मार्च में चुनाव कराए जाएंगे। छात्रों को भी इसकी सूचना दे दी गई है। वहीं छात्र संघ चुनाव को लेकर आंदोलन कर रहे छात्रों ने बताया कि अधिसूचना जारी होने के बाद ही हम लोग अपना आंदोलन खत्म कर लेंगे। राज्यपाल ने विवि प्रशासन को निर्देश दिया कि वे छात्र-छात्राओं के बीच संवाद कायम रखेंगे। इसके साथ ही वे छात्रों की समस्याओं का निपटारा करेंगे।

अधिकारियों ने लिया फैसला

विश्वविद्यालय प्रशासन और छात्रों के बीच संवाद की निरंतरता कायम रहे। राज्यपाल ने कुलपति को विवि प्रशासन में आवश्यक परिवर्तन लाने का निर्देश दिया है। प्रॉक्टर प्रो रजनीश कुमार का कहना है कि मरम्मती के बाद छात्रावास छात्रों को बांट दिए जाएंगे। राज्यपाल ने पटना विश्वविद्यालय के छात्रावास को लेकर भी बैठक में निर्देश जारी किए है। राज्यपाल विश्वविद्यालय के कुलपति समेत कई अन्य अधिकारियों के साथ बैठक में यह फैसला लिया गया है।

कई अधिकारियों ने बैठक की

राज्यपाल-सह-कुलाधिपति राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर ने राजभवन में पटना विवि के कुलपति, कुलसचिव और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के साथ बैठक की। बैठक में यह फैसला लिया गया कि चुनाव मार्च में आयोजित होंगे।


Advertisement