पटना। शिक्षा विभाग ने प्रदेश के सरकारी स्कूलों के नव चयनित/अनुशंसित हेड मास्टर, प्रधान टीचर, टीआरइ थ्री में चयनित स्कूल टीचर और सक्षमता परीक्षा-2 में पास हुए कुल 1,47,534 अभ्यर्थियों की काउंसलिंग के लिए शेड्यूल बीते दिन ही जारी किया। इन सबकी पास अभ्यर्थियों की काउंसेलिंग 9 से 31 दिसंबर के बीच होनी है। काउंसलिंग […]
पटना। शिक्षा विभाग ने प्रदेश के सरकारी स्कूलों के नव चयनित/अनुशंसित हेड मास्टर, प्रधान टीचर, टीआरइ थ्री में चयनित स्कूल टीचर और सक्षमता परीक्षा-2 में पास हुए कुल 1,47,534 अभ्यर्थियों की काउंसलिंग के लिए शेड्यूल बीते दिन ही जारी किया। इन सबकी पास अभ्यर्थियों की काउंसेलिंग 9 से 31 दिसंबर के बीच होनी है।
जो अलग-अलग तारीखों पर आयोजित कराई जाएगी। इस दिशा में निर्देश शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव (एसीएस) डॉ एस सिद्धार्थ ने सभी जिला पदाधिकारियों को दे दिए हैं। एसीएस सिद्धार्थ की ओर से जारी ऑफिशियल लेटर के मुताबिक काउंसलिंग के दौरान शिक्षा विभाग के पदाधिकारी/कर्मचारी की ड्यूटी नहीं लगाई जाएगी। सिद्धार्थ ने जिला पदाधिकारियों को निर्देशित किया है कि काउंसलिंग की पूरी प्रक्रिया सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में की जानी है।
प्राथमिक स्कूलों के 36947 प्रधान शिक्षकों की काउंसलिंग जल्द ही की जाएगी। उच्च माध्यमिक स्कूलों के 5971 अनुशंसित हेड मास्टरों की काउंसेलिंग 9 से 13 दिसंबर के बीच होगी। टीआरइ थ्री में कक्षा एक से पांचवीं के लिए चयनित 21911 टीचर और कक्षा छह से आठवीं के लिए चयनित 16989 स्कलू टीचरों की काउंसेलिंग 16 से 20 दिसंबर के बीच कराई जाएगी। सक्षमता परीक्षा -2 में पास हुए 65716 शिक्षकों की काउंसलिंग 23 से 31 दिसंबर के बीच आयोजित की जाएगी।
जारी शेड्यूल के बीच ही टीआरइ थ्री में कक्षा 9 से 10 और 11-12 के स्कूल टीचरों की काउंसेलिंग कराई जा सकती है। फिलहाल इसकी तारीख की घोषणा नहीं की गई है। हेड मास्टर और सक्षमता परीक्षा उत्तीर्ण शिक्षकों की काउंसलिंग उनके पद स्थापना वाली जगह पर ही आयोजित कराई जाएगी। स्कूल शिक्षक की काउंसलिंग के लिए बीपीएससी निर्णय लेगा। वहीं हेडमास्टर की काउंसलिंग डिवीजन के जिला मुख्यालयों पर कराई जाएगी।