Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • Nalanda Crime: मक्के के खेत में मिली युवक की लाश, परिजनों ने दोस्त पर लगाया आरोप

Nalanda Crime: मक्के के खेत में मिली युवक की लाश, परिजनों ने दोस्त पर लगाया आरोप

पटना। प्रदेश के नालंदा (Nalanda Crime) के बिहारशरीफ में आज यानी सोमवार (22 अप्रैल) को एक 19 वर्षीय युवक का शव मिलने के बाद पूरे इलाके में सनसनी मची हुई है। लोगों ने कहा कि शव देखकर ये अंदाजा लगाया जा रहा है कि युवक की पीट-पीटकर हत्या की गई है। युवक का सिर बेरहमी […]

Advertisement
Nalanda Crime
  • April 22, 2024 8:21 am IST, Updated 12 months ago

पटना। प्रदेश के नालंदा (Nalanda Crime) के बिहारशरीफ में आज यानी सोमवार (22 अप्रैल) को एक 19 वर्षीय युवक का शव मिलने के बाद पूरे इलाके में सनसनी मची हुई है। लोगों ने कहा कि शव देखकर ये अंदाजा लगाया जा रहा है कि युवक की पीट-पीटकर हत्या की गई है। युवक का सिर बेरहमी से कूचा हुआ है और उसका हाथ-पैर भी तोड़ा गया है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।

खेत से मिला युवक का शव

दरअसल, यह पूरा मामला (Nalanda Crime) सोहसराय थाना इलाके का है। मृतक की पहचान सिंगारहाट मोहल्ला निवासी राजेश पासवान के पुत्र प्रामोद पासवान के रूप की गई है। युवक का शव सुनसान इलाके में मकई के खेत में मिला है। जानकारी के अनुसार, सोमवार को कुछ लोग मकई के खेत की ओर गए थे, तभी सबकी नजर वहां पड़े शव पर गई। बताया जा रहा है कि युवक दो दिनों से लापता था।

पुलिस ने वार्ड पार्षद के सहयोग से शव की पहचान की। बताया जा रहा है कि युवक की मां बिहारशरीफ सदर अस्पताल में झाड़ू लगाने का काम करती है। युवक का शव मिलने के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। साथ ही इस बात की भी चर्चा है कि युवक और उसका दोस्त ब्राउन शुगर का सेवन करते थे। ऐसा माना जा रहा है कि उसी में विवाद हुआ होगा जिसके बाद प्रमोद की पीट-पीटकर हत्या कर शव को फेंक दिया गया।

दो दिन से गायब था युवक

वहीं मृतक की मां ने बताया कि शनिवार को बेटे के दोस्त ने उसे किसी काम से बुलाया था, जिसके बाद से वो वापस नहीं आया। काफी देर तक जब वो वापस नहीं आया तो उसकी खोजबीन की गई। दोस्तों से भी पूछने पर कुछ पता नहीं चला। जिसके बाद पुलिस मामले की जांच कर ही रही थी और आज उसका शव मकई के खेत में मिलने की सूचना मिली।

मृतक की मां ने युवक के दोस्त पर आरोप लगाते हुए कहा, दोस्त ही बुलाकर ले गया था फिर उसकी पीट-पीटकर हत्या करके शव को फेंक दिया। फिलहाल दोस्त फरार है। सोहसराय थाना प्रभारी राजमणि ने जानकारी देते हुए बताया कि सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची। युवक के शव पर जख्म के निशान हैं, पीट पीटकर हत्या की गई है। परिजनों ने पूछताछ में मृतक के दोस्त पर हत्या का आरोप लगाया है। फिलहाल युवक का दोस्त फरार है जिसकी तलाश की जा रही है।


Advertisement