Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • 12 हजार के ज्यादा दिव्यांगों को मिला संबल योजना का लाभ, आवेदन के लिए आगे आए लोग

12 हजार के ज्यादा दिव्यांगों को मिला संबल योजना का लाभ, आवेदन के लिए आगे आए लोग

पटना। बिहार सरकार दिव्यांगजनों को हर तरह से सक्षम बनाने के लिए कई तरह के प्रयास कर रही है। इनमें से एक है महत्वाकांक्षी मुख्यमंत्री संबल योजना। इस योजना के अंतर्गत अब तक 21 हजार 185 दिव्यांगजनों को बैट्री चलित ट्राईसाइकिल (तीन पहिया) दी गई है। सभी 38 जिलों से 31 हजार 642 लोगों ने […]

Advertisement
benefit of Sambal Yojana
  • March 18, 2025 4:45 am IST, Updated 18 hours ago

पटना। बिहार सरकार दिव्यांगजनों को हर तरह से सक्षम बनाने के लिए कई तरह के प्रयास कर रही है। इनमें से एक है महत्वाकांक्षी मुख्यमंत्री संबल योजना। इस योजना के अंतर्गत अब तक 21 हजार 185 दिव्यांगजनों को बैट्री चलित ट्राईसाइकिल (तीन पहिया) दी गई है। सभी 38 जिलों से 31 हजार 642 लोगों ने आवेदन किए हैं, जिनमें 23 हजार 45 आवेदनों को मंजूरी प्रदान कर दी गई है।

सबसे ज्यादा आवेदन पटना से

सबसे ज्यादा 2340 आवेदन पटना जिले से आए हैं, जिसमें 1885 आवेदनों को स्वीकृत किया गया है। 1833 आवेदकों को बैट्री चालित तीन पहिया साइकिल प्रदान की गई है। बाकी लोगों को ट्राइसाइकिल देने की प्रक्रिया जारी है। इसी तरह अन्य जिन अन्य जिलों से सर्वाधिक आवेदन आए हैं, उनको ट्राइसाइकिल दी गई हैं। रोहतास जिले से 1684 आवेदन प्राप्त हुए, जिसमें 1248 आवेदनों को मंजूरी दी गई और 1207 आवेदकों को इस योजना का लाभ मिला है।

ट्राईसाइकिल से आए कई बदलाव

औरंगाबाद जिले से 1542 आवेदन मिले, जिनमें 1075 आवेदन स्वीकृति मिली और 944 दिव्यांगजनों को इसका फायदा मिला। इसी तरह पूर्वी चंपारण से 1446 आवेदन आए, जिनमें 988 को मंजूरी मिली। शेष को 876 लाभुकों को ट्राईसाइकिल दी गई। भोजपुर जिले से 1295 आवेदन मिले, जिसमें 1029 आवेदनों को मंजूरी मिली और 960 आवेदकों को योजना का फायदा मिला। इस योजना के अंतर्गत नवादा जिले के सरौनी गांव निवासी अर्जुन प्रसाद पासवान के बेटे जयकिशोर को ट्राईसाइकिल दी गई।

कई दिव्यांगजनों को मिला लाभ

3 दिसंबर 2022 को जयकिशोर को इस सुविधा का लाभ मिला। वे बेल्ट्रान की ओर से नारदीगंज में डाटा एंट्री ऑपरेटर के पद पर कार्यरत हैं। वे प्रतिदिन अपने घर से प्रखंड कार्यालय आते-जाते हैं। पहले उन्हें रोजाना का सफर तय करने में मुसीबत होती थी, परंतु बैट्री चलित ट्राईसाइकिल मिलने से उनके जीवन में खुशी आई है। अब वह रोज बिना किसी परेशानी के कार्यालय जाते हैं। केवल जयकिशोर ही नहीं हैं, बल्कि इनके जैसे कई दिव्यांगजन हैं, जिनके जीवन में इस वाहन के जरिए अच्छे बदलाव आए हैं।

इस तरह करें आवेदन

बैट्री चलित ट्राईसाइकिल के लिए कोई भी दिव्यांगजन समाज कल्याण विभाग की ऑफिशियल वेबसाइट http://sambalyojana.bihar.gov.in/SWFTC/Default.aspx पर आवेदन कर सकते हैं। आवेदकों को अपना मोइबाल नंबर, ई-मेल आईडी और आधार नंबर के जरिए पहले रजिस्ट्रेशन कराना होगा। जिसके बाद एक यूजर आईडी जारी होगा। इसके बाद संबंधित आवेदक इस यूजर आईडी की मदद से आवेदन कर सकते हैं।


Advertisement