बिहार में मानसून पूरी तरह सक्रिय, अगले 48 घंटे में भारी बारिश का अलर्ट

0
131

पटना। सूबे में मानसून का असर दिखने लगा है। गुरुवार से ही राज्य के कई इलाकों में मध्यम से हल्की बर्षा हो रही है। मौसम विभाग ने राज्य के उत्तर- पूर्वी बिहार के लिए अगले 48 घंटों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। बिहार के पश्चिमी चंपारण, पूर्वी चंपारण, सारण, सीवान और मुजफ्फरपुर जिलों में भारी बारिश की संभावना जताई गई है।

इन जगहों पर होगी बारिश

वहीं वैशाली, समस्तीपुर, पटना, भोजपुर, दरभंगा, मधुबनी, नालंदा, नवादा, बेगूसराय जैसे जिले में ठनका गिरने के साथ मध्यम बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया है। लगातार हो रही बारिश की वजह से पटना के वीआईपी इलाकों से लेकर गली तक में जलजमाव देखने को मिल रहा है। जलजमाव की वजह से राजधानी के कई स्कूलों को बंद किया गया है।

किसानों के खिले चेहरे

राजधानी पटना के लोहानीपुर, गांधी मैदान, कदमकुआं, राजवंशी नगर और गर्दनीबाग जैसे इलाके में घुटने भर पानी जमा है। वहीं बारिश की वजह से किसानों के चेहरे खिल उठे हैं और धान की बुआई शुरू हो गई है। दूसरी तरफ जलजमाव की समस्या से लोग परेशान है। कई इलाकों से जल निकासी के लिए बड़े-बड़े सेक्शन मशीनों का प्रयोग किया जा रहा है।