पटना। बिहार सरकार के शिक्षा विभाग पढ़ाई के क्षेत्र में कुछ न कुछ बदलाव करती रहती है। बिहार सरकार शिक्षा विभाग की तरफ से अब नये साल के पहले दिन से ही मिड डे मील की निगरानी आईवीआरएस की जगह अब ई शिक्षा कोष के जरिए की जाएगी। इस संबंध में योजना के निदेशक विनायक […]
पटना। बिहार सरकार के शिक्षा विभाग पढ़ाई के क्षेत्र में कुछ न कुछ बदलाव करती रहती है। बिहार सरकार शिक्षा विभाग की तरफ से अब नये साल के पहले दिन से ही मिड डे मील की निगरानी आईवीआरएस की जगह अब ई शिक्षा कोष के जरिए की जाएगी। इस संबंध में योजना के निदेशक विनायक मिश्र ने निर्देश जारी किया है।
विनाय मिश्र ने कहा कि ई शिक्षा कोष के माध्यम से ही मध्याह्न भोजन की निगरानी की जाएगी। 1 जनवरी 2025 से ई शिक्षा कोष पर प्राप्त आंकड़ों को प्रतिदिन अपराह्न 4 बजे तक भारत सरकार को भेजा जाएगा। इस आंकड़े को भारत सरकार के द्वारा अपने वेब पोर्टल पर हर दिन अपलोड किया जायगा। ट्रायल में यह देखा गया कि विद्यालय की ओर से मीड डे मील का आंकड़ा ई शिक्षा कोष पर रात 12 बजे तक भेजा जाता था।
जिसके कारण अगले दिन के आंकड़े में काफी बदलाव होने लगता था, लेकिन अब नए साल के पहले दिन 1 जनवरी से प्रतिदिन अब आईवीआरएस की जगह की ई शिक्षा कोष के माध्यम से ही प्राप्त आंकड़ों को भारत सरकार के पोर्टल पर अपलोड किया जाएगा। इस संबंध में निर्देश दिया गया है कि मध्याह्न भोजन योजना से संबंधित सभी विद्यालयों के आंकड़ा को प्रतिदिन वेब पोर्टल की ई शिक्षा कोष पर अपराह्न 3:30 बजे तक दर्ज करने के निर्देश देना और आकंड़ो को सुनिश्चित करने का निर्देश जारी किया है।
ताकि 4 बजे से ई शिक्षा कोष पर प्राप्त आंकड़े को भारत सरकार के वेब पोर्टल पर अपलोड किया जा सके। मुंगेर के प्रभारी जिला शिक्षा पदाधिकारी सह कार्यक्रम पदाधिकारी मिड डे मील मो असगर अली ने बताया कि ई शिक्षा कोष से एमडीएम की निगरानी को लेकर जिले के 969 स्कूलों में से 963 स्कूलों में ट्रॉयल किया जा रहा है। इस मामले में मुंगेर जिला बिहार में दूसरे नंबर पर है।