बिहार: चिलचिलाती गर्मी के बीच बरसे मेघा, लोगों को मिली राहत

पटना: बिहार में कई दिनों की झुलसा देने वाली गर्मी के बाद बीती शाम लोगों को कुछ राहत मिली. शुक्रवार 21 अप्रैल को राजधानी पटना के साथ- साथ प्रदेश के कई जिलों में झमाझम बारिश हुई. कई दिनों से चल रहे गर्म पछुआ हवाओं और हीट वेव के बीच बारिश से प्रदेशवासियों को भीषण गर्मी […]

Advertisement
बिहार: चिलचिलाती गर्मी के बीच बरसे मेघा, लोगों को मिली राहत

Prince Singh

  • April 22, 2023 7:05 am IST, Updated 2 years ago

पटना: बिहार में कई दिनों की झुलसा देने वाली गर्मी के बाद बीती शाम लोगों को कुछ राहत मिली. शुक्रवार 21 अप्रैल को राजधानी पटना के साथ- साथ प्रदेश के कई जिलों में झमाझम बारिश हुई. कई दिनों से चल रहे गर्म पछुआ हवाओं और हीट वेव के बीच बारिश से प्रदेशवासियों को भीषण गर्मी से कुछ हद तक राहत मिली है. इसके साथ आज यानी शनिवार 22 अप्रैल को भी ज्यादातर जिलों में घने बादल छाए रहे. मौसम विभाग की ओर से आज भी बारिश की संभावना जताई जा रही है.

तापमान हुआ कम

चिलचिलाती गर्मी के बीच बारिश से प्रदेश के तापमान में 4 डिग्री तक की कमी दर्ज की गई है, जो कि काफी राहतपूर्ण है, लेकिन इसके साथ ही मौसम विभाग ने तेज आंधी और बिजली गिरने की संभावनाओं को लेकर अलर्ट भी जारी किया है. इसके साथ ही प्रदेश के कई इलाकों में बादल छाए रहने से तापमान में भी गिरावट दर्ज की गई है.

प्रदेश का पारा 45 के पार

बता दें कि पिछले कई दिनों से लगातार राज्य में हीट वेव का माहौल बना हुआ था. इस दौरान राजधानी पटना के साथ-साथ प्रदेश के कई जिलों का तापमान 45 डिग्री के पार चला गया था. जिस कारण सीएम ने प्रदेश के अधिकारियों के साथ बैठक की थी और आवश्यक दिशा निर्देश दिया था.

Advertisement