Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • Medal lao Naukri Pao: सरकार का बड़ा तोहफा, 81 खिलाड़ियों को नियुक्ति पत्र सौपेंगे सीएम नीतीश

Medal lao Naukri Pao: सरकार का बड़ा तोहफा, 81 खिलाड़ियों को नियुक्ति पत्र सौपेंगे सीएम नीतीश

पटना। बिहार सरकार द्वारा ‘मेडल लाओ नौकरी पाओ’ (Medal lao Naukri Pao)कार्यक्रम के तहत आज यानी 6 जनवरी को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार 81 खिलाड़ियों को नियुक्ति पत्र सौपेंगे। कार्यक्रम में शामिल होने के लिए डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव भी मुख्यमंत्री आवास पहुंचे हुए हैं। सीएम के साथ वह खिलाड़ियों को नियुक्ति पत्र देंगे। खिलाड़ियों में […]

Advertisement
  • January 6, 2024 8:28 am IST, Updated 1 year ago

पटना। बिहार सरकार द्वारा ‘मेडल लाओ नौकरी पाओ’ (Medal lao Naukri Pao)कार्यक्रम के तहत आज यानी 6 जनवरी को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार 81 खिलाड़ियों को नियुक्ति पत्र सौपेंगे। कार्यक्रम में शामिल होने के लिए डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव भी मुख्यमंत्री आवास पहुंचे हुए हैं। सीएम के साथ वह खिलाड़ियों को नियुक्ति पत्र देंगे।

खिलाड़ियों में ख़ुशी

बिहार सरकार अब खेलों के तरफ ध्यान दे रही है। उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव लगातार यह दावा करते दिखते हैं कि राज्य सरकार खिलाड़ियों के प्रति प्रतिबद्ध है। मेडल लाने वाले खिलाड़ियों (Medal lao Naukri Pao) को सरकार नियुक्ति पत्र दे रही है। पहले चरण में कुल 81 खिलाड़ियों को सरकारी नौकरी दी जा रही है। इसमें सब इंस्पेक्टर, लिपिक जैसे पोस्ट है। सरकार की इस पहल से खिलाड़ी भी बेहद खुश है।

सीएम आवास पहुंचे सभी खिलाड़ी

मुख्यमंत्री आवास पर फुटबाल, साइकिलिंग और रग्बी जैसे खेल में बेहतर प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ी पहुंचे हुए हैं। इसमें राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मेडल जीतने वाले खिलाड़ी शामिल हैं। इन खिलाड़ियों को सीएम नीतीश कुमार, उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव और कला संस्कृति मंत्री जितेंद्र राय नियुक्ति पत्र देंगे। मालूम हो कि डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने बीते दिनों ऐलान किया था कि जो खिलाड़ी मेडल लेकर आएगा उसे नौकरी दी जाएगी।


Advertisement