Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • इस दिन आएगा मैट्रिक और इंटर रिजल्ट, बिहार बोर्ड अध्यक्ष ने दी अहम जानकारी

इस दिन आएगा मैट्रिक और इंटर रिजल्ट, बिहार बोर्ड अध्यक्ष ने दी अहम जानकारी

पटना: बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (BSEB) ने मैट्रिक परीक्षा और 12वीं के रिजल्ट को लेकर एक बड़ी जानकारी सामने आई है। बोर्ड अध्यक्ष आनंद किशोर ने गुरुवार को बताया कि 12वीं का परिणाम मार्च के अंतिम सप्ताह में घोषित किया जाएगा, जबकि मैट्रिक परीक्षा का परिणाम अप्रैल के पहले हफ्ते में जारी किया जाएगा। जारी […]

Advertisement
  • February 20, 2025 10:04 am IST, Updated 22 hours ago

पटना: बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (BSEB) ने मैट्रिक परीक्षा और 12वीं के रिजल्ट को लेकर एक बड़ी जानकारी सामने आई है। बोर्ड अध्यक्ष आनंद किशोर ने गुरुवार को बताया कि 12वीं का परिणाम मार्च के अंतिम सप्ताह में घोषित किया जाएगा, जबकि मैट्रिक परीक्षा का परिणाम अप्रैल के पहले हफ्ते में जारी किया जाएगा।

जारी है मैट्रिक की परीक्षा

इस साल 12वीं की परीक्षा 1 से 15 फरवरी तक ली गई थी। वहीं मैट्रिक की परीक्षा 17 फरवरी से स्टार्ट हुआ था, जो 25 फरवरी तक चलेगा। बता दें कि भारत में सबसे पहले बिहार बोर्ड अपनी परिणाम को जारी करती है। इस परंपरा को बनाए रखने के लिए इस साल भी कुछ ऐसा ही परंपरा कायम रखते हुए बोर्ड सबसे पहले परीक्षा परिणाम जारी करने की तैयारी में है।

ये है समक्षता एग्जाम के लिए शेड्यूल

बोर्ड ने समक्षता परीक्षा के तीसरे चरण की प्रक्रिया भी तय कर ली है. अध्यक्ष आनंद किशोर ने बताया कि इसके लिए आवेदन 22 फरवरी से 12 मार्च तक स्वीकार किये जायेंगे. परीक्षा कुल 61 विषयों में आयोजित की जाएगी और परीक्षाएं मई-जून में आयोजित की जाएंगी। बिहार बोर्ड की फ्री कोचिंग पहल ‘BSEB Super 50’ के पहले बैच ने जेईई मेंस 2025 में शानदार प्रदर्शन किया है। इस सफलता पर बिहार स्कूल परीक्षा समिति के अध्यक्ष आनंद किशोर ने ख़ुशी जाहिर करते हुए बताया कि बिहार बोर्ड के छात्रों ने उम्मीद से बढ़कर प्रदर्शन किया है।

 

 

 

 


Advertisement