Lightning Strike: औरंगाबाद में बिजली गिरने से 14 वर्षीय बच्चे की मौत, कई घायल

पटना : औरंगाबाद के रफीगंज प्रखंड के कजपा गांव में बड़ा हादसा हुआ है। आज रविवार को खेत में मवेशी चरा रहे 14 वर्षीय किशोर की बिजली गिरने की चपेट में आने से जान चली गई है। वहीं एक अन्य किशोर इस घटना में झुलसकर घायल हो गया है. मृतक की पहचान कजपा गांव निवासी […]

Advertisement
Lightning Strike: औरंगाबाद में बिजली गिरने से 14 वर्षीय बच्चे की मौत, कई घायल

Shivangi Shandilya

  • July 7, 2024 11:00 am IST, Updated 4 months ago

पटना : औरंगाबाद के रफीगंज प्रखंड के कजपा गांव में बड़ा हादसा हुआ है। आज रविवार को खेत में मवेशी चरा रहे 14 वर्षीय किशोर की बिजली गिरने की चपेट में आने से जान चली गई है। वहीं एक अन्य किशोर इस घटना में झुलसकर घायल हो गया है. मृतक की पहचान कजपा गांव निवासी बुटानी पासवान के बेटे अंकित कुमार के रूप में हुई है. घायल की पहचान उसी गांव के उपेंद्र पासवान के बेटे सोम कुमार के रूप में हुई है. घटना आज दोपहर की बताई गई है.

मवेशी चराने के दौरान गिरी बिजली

वहीं मृतक लड़के को सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। जहां परिजनों ने बताया कि अंकित और सोम दोनों बच्चे अपना-अपना मवेशी चराने खेत में गए थे. उसी समय अचानक तेज आवाज के साथ बारिश हुई. दोनों बच्चे बारिश से बचने के लिए कहीं छिपने के लिए वहां से भागने लगे तो अचानक बिजली गिरी और दोनों गंभीर रूप से उसका शिकार हो गए। जिसमें एक की जान चली गई वहीं दूसरा बूरी तरह जल गया, जिसका इलाज जारी है।

परिजनों ने की मुआवजा की मांग

हादसे की सूचना मिलने के तुरंत बाद कजपा पंचायत के पूर्व मुखिया पप्पू सिंह सदर अस्पताल पहुंचे और बच्चों के परिवार वालों को दुःख भरे पल में ढांढस बढ़ाया. इसके बाद घटना की जानकारी नगर थाने को मिली. सूचना मिलते ही नगर थाने की पुलिस ने मृतक के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल ले गया। जहां पोस्टमार्टम की प्रक्रिया पूरी हो जाने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया. इस हादसे से गांव में मातम छाया हुआ है। परिजनों ने जिला प्रशासन से आपदा राहत के तहत मुआवजा देने की मांग की है.

Advertisement