Land Survey:जमीन सर्वे में खूनी खेल की शुरूआत, वंशावली बनवाने आए व्यक्ति की मौत

0
38
Land Survey
Land Survey

पटना। बिहार में जमीन सर्वे के दौरान खून-खराबा शुरू हो गया है। इसकी आशंका पहले से ही जताई जा रही थी। बिहार के जहानाबाद में जमीन सर्वे के लिए वंशावली बनवाने गांव आये व्यक्ति की संदेहास्पद स्थिति में मौत हो गई है। मृतक के परिवार का कहना हैं कि पहले ही धमकी मिली थी कि वंशावली सही से बनवाना, नहीं तो जान से मारे जाओगे।

परिवार ने कहा पट्टीदारों ने मारा है

परिजनों का कहना है कि पट्टीदारों ने मारा है। पुलिस को इस मामले की सूचना दी गई। मामले की जानकारी मिलने के बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंची। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। कल्पा के थानेदार राजकुमार राय के मुताबिक सभी बिंदुओं पर जांच की जा रही है। जहानाबाद के कल्पा थाना क्षेत्र के धर्मपुर गांव में 55 साल के अशोक सिंह की संदिग्ध अवस्था में मौत हो गई है। अशोक सिंह के भाई और परिवार का कहना है कि उनकी हत्या की गई है।

मामले की जांच जारी

पुलिस ने बताया कि पहले यह मामला कीचड़ में गिरकर हुई मौत का मामला लग रहा था। अशोक सिंह शारीरिक रूप से काफी कमजोर थे। उनके शरीर पर किसी तरह के जख्म के निशान नहीं मिले हैं। परिवार वालों के बयान के आधार पर शिकायत दर्ज कर ली गई है। मौत के कारणों का पता नहीं चल पाया है। मामले की जांच जारी है।