पटना: आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव मंगलवार को दिल्ली एम्स में भर्ती हुए . दिल्ली एम्स में भर्ती होने की खबर के बाद उनके बिहार में उनके चाहने वालों के अंदर बेचैनी बढ़ने की खबर सामने आई. वहीं राजद नेताओं ने बताया कि रूटीन चेकअप के लिए उन्हें एम्स में भर्ती कराया गया है. एम्स से […]
पटना: आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव मंगलवार को दिल्ली एम्स में भर्ती हुए . दिल्ली एम्स में भर्ती होने की खबर के बाद उनके बिहार में उनके चाहने वालों के अंदर बेचैनी बढ़ने की खबर सामने आई. वहीं राजद नेताओं ने बताया कि रूटीन चेकअप के लिए उन्हें एम्स में भर्ती कराया गया है. एम्स से छुट्टी मिलने के बाद आरजेडी नेता भोला यादव ने बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद के स्वास्थ्य को लेकर कहा कि आरजेडी सुप्रीमो पूरी तरह ठीक हैं. वे कुछ घंटे ही अस्पताल में रहे. उसके बाद वे अपनी बेटी और राज्यसभा सांसद मीसा भारती के आवास पर स्वास्थ्य लाभ ले रहे हैं.
मंगलवार को एम्स अस्पताल से लालू यादव की कुछ तस्वीरें सामने आईं। इन तस्वीरों में आप उन्हें अस्पताल के बिस्तर पर लेटे हुए देख सकते हैं, उनके सामने उनके शुभचिंतकों की भीड़ दिख रही है। लालू प्रसाद को सोमवार को ही पटना से दिल्ली में भर्ती कराया गया था। हालांकि, दोपहर करीब तीन बजे उन्हें छुट्टी दे दी गई। बताया गया कि उन्हें रूटीन चेकअप के लिए भर्ती कराया गया था।
सोमवार को ही भोला यादव ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर बिहार को विशेष राज्य का दर्जा न दिए जाने को लेकर हमला बोला था। मोदी सरकार ने हाल ही में बिहार को विशेष राज्य का दर्जा दिए जाने की लंबे समय से चली आ रही मांग को खारिज कर दिया था। इसके बाद लालू प्रसाद यादव ने नीतीश कुमार के नेतृत्व पर सवाल उठाए थे।