Bihar Board 12th Result LIVE: जानें कॉमर्स के टॉप-5 स्टूडेंट्स की लिस्ट, शेखपुरा की प्रिया टॉपर

पटना। बिहार बॉर्ड ने आज इंटर का रिजल्ट घोषित कर दिया है। इंटर की परीक्षा में इस बार 87.21% स्टूडेंट्स पास हुए हैं। आर्ट्स फैकल्टी में 86.15%, कॉमर्स में 94.88% और साइंस में 87.8% स्टूडेंट्स पास हुए हैं। सीवान के रहने वाले मृत्युंजय कुमार साइंस में स्टेट टॉपर हैं। आर्ट्स में पटना के तुषार और […]

Advertisement
Bihar Board 12th Result LIVE: जानें कॉमर्स के टॉप-5 स्टूडेंट्स की लिस्ट, शेखपुरा की प्रिया टॉपर

Pooja Thakur

  • March 23, 2024 8:51 am IST, Updated 8 months ago

पटना। बिहार बॉर्ड ने आज इंटर का रिजल्ट घोषित कर दिया है। इंटर की परीक्षा में इस बार 87.21% स्टूडेंट्स पास हुए हैं। आर्ट्स फैकल्टी में 86.15%, कॉमर्स में 94.88% और साइंस में 87.8% स्टूडेंट्स पास हुए हैं। सीवान के रहने वाले मृत्युंजय कुमार साइंस में स्टेट टॉपर हैं। आर्ट्स में पटना के तुषार और कॉमर्स में शेखपुरा की प्रिया ने टॉप किया है।

कॉमर्स के टॉप-5

  • प्रिया कुमारी- शेखपुरा-95.6 %
  • सौरभ कुमार-पटना-94 %
  • गुलशन कुमार- पटना- 93.8 %
  • कुणाल कुमार-नवादा-93.8 %
  • सुजाता कुमारी- नवादा-93.6 %
  • साक्षी कुमारी- अररिया-93.6 %
  • धर्मवीर कुमार- पश्चिम चंपारण-93.4%
  • दिपाली कुमारी- नवादा-93.4%

लड़कियों ने मारी फिर से बाजी

इस बार भी छात्राओं ने छात्रों को पीछे छोड़ दिया है। छात्राओं का पासिंग परसेंटेज 88.84% है जबकि छात्रों का पासिंग परसेंटेज 85.69% है। वहीं पिछले साल से ज्यादा स्टूडेंट्स पास हुए हैं। पिछली बार 83.7 फीसदी स्टूडेंट्स पास हुए थे जबकि इस बार 87.21% पास हुए हैं।

सबसे पहले रिजल्ट जारी-

बता दें कि छठी बार है जब बिहार बोर्ड देश में सबसे पहले रिजल्ट जारी किया है। इंटर परीक्षा के लिए इस वर्ष 13,04,352 विद्यार्थियों ने रजिस्ट्रेशन कराया था। इसमें से छात्रों की संख्या 6,77,921 और छात्राओं की संख्या 6,26,431 है। 1 फरवरी से 12 फरवरी तक परीक्षा आयोजित किया गया था।

इस लिंक से चेक करे अपना रिजल्ट-

  • सबसे पहले बिहार बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट biharboardonline.bihar.gov.in पर जाएं।
  • होम पेज पर Bihar Board 12th Result 2024 का लिंक दिया रहेगा, उसपर क्लिक करें।
  • इसके बाद सामने खुली विंडो में अपना रजिस्ट्रेशन नंबर और रोल नंबर डाले।
  • इसके बाद आपका रिजल्ट कंप्यूटर स्क्रीन पर दिखने लगेगा।
  • इसे देखने के बाद आप इसको डाउनलोड भी कर सकते हैं।
Advertisement