केके पाठक का नया फरमान, कहा- स्कूल से गायब रहे शिक्षक होंगे निलंबित

0
67

पटना। नई शिक्षक भर्ती नियमावली के खिलाफ धरना-प्रदर्शन में शामिल होने वाले शिक्षकों के ऊपर कड़ी कार्रवाई की जायेगी। शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव केके पाठक ने राज्य के सभी ADM और जिला अधिकारी को पत्र लिखकर आदेश किया है कि सभी विद्यालयों में शिक्षकों की अनुपस्थिति की जांच कराई जाए।

शिक्षकों की उपस्थिति अनिवार्य

मालूम हो कि केके पाठक ने जबसे शिक्षा विभाग में अपर मुख्य सचिव की कमान संभाली है तबसे लगातार एक्शन में दिख रहे हैं। अब उन्होंने आदेश जारी करते हुए कहा है कि 13 जुलाई को जिले के सभी स्कूलों में शिक्षकों की उपस्थिति अनिवार्य है। इसके लिए अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए हैं।

आज पटना में धरना-प्रदर्शन

बता दें कि नई शिक्षक भर्ती नियमावली के खिलाफ शिक्षक अभ्यर्थी आज पटना में प्रदर्शन कर रहे हैं। इसे लेकर बिहार शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव केके सख्त मूड में दिख रहे हैं। उन्होंने स्पष्ट तौर पर कहा है कि जो शिक्षक विद्यालय में अनुपस्थित मिलें उन्हें निलंबित किया जाए। साथ ही अगर कोई शिक्षक अन्य लोगों को भड़काने का काम कर रहे हैं तो उनके खिलाफ FIR की जाए।