Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • स्कॉर्पियो-ट्रक की टक्कर में जदयू MLA अमन भूषण घायल, बाल-बाल बची जान

स्कॉर्पियो-ट्रक की टक्कर में जदयू MLA अमन भूषण घायल, बाल-बाल बची जान

पटना। बिहार के समस्तीपुर में बीती रात हुए सड़क हादसे में जदयू विधायक अमन भूषण हजारी घायल हो गए। जानकारी के मुताबिक कुशेश्वरस्थान से वो अपनी स्कॉर्पियो से जा रहे थे तभी मुसरीघरारी चौराहे पर ट्रक और स्कार्पियो में टक्कर हो गई। इसके बाद जदयू विधायक की गाड़ी पलट गई। हादसे में अमन हज़ारी समेत […]

Advertisement
  • March 11, 2024 5:58 am IST, Updated 1 year ago

पटना। बिहार के समस्तीपुर में बीती रात हुए सड़क हादसे में जदयू विधायक अमन भूषण हजारी घायल हो गए। जानकारी के मुताबिक कुशेश्वरस्थान से वो अपनी स्कॉर्पियो से जा रहे थे तभी मुसरीघरारी चौराहे पर ट्रक और स्कार्पियो में टक्कर हो गई। इसके बाद जदयू विधायक की गाड़ी पलट गई। हादसे में अमन हज़ारी समेत 5 लोग घायल हो गए। सभी को उपचार नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

पटना जा रहे थे विधायक

हादसा रविवार देर रात करीब साढ़े 11 बजे के करीब का बताया जा रहा। हादसे में विधायक अमन भूषण, उनके दो सुरक्षाकर्मी और ड्राइवर को गंभीर चोट आई है। सभी का इलाज हो रहा है। विधायक अपनी गाड़ी से पटना जा रहे थे। इस दौरान ट्रक और स्कार्पियो में टक्कर हो गई।

ट्रक ड्राइवर हुआ फरार

वहीं घटना के बाद ट्रक ड्राइवर घटनास्थल से फरार हो गया। घटना के बारे में जानकारी मिलते ही पुलिस आनन-फानन में मौके पर पहुंची और जानकारी ली। पुलिस ने घायलों के इलाज का जायजा लिया। इस घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरी का माहौल बना रहा। दुर्घटनाग्रस्त वाहन को सड़क से हटाने के बाद स्थिति सामान्य हो पाया।


Advertisement