पटना। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली स्थित कॉन्स्टिट्यूशन क्लब में जेडीयू की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक शुरू हो गई है। इस बैठक में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजीव रंजन उर्फ़ ललन सिंह और पार्टी के अन्य दिग्गज नेता शामिल हैं। बताया जा रहा है कि बैठक में जदयू के नए राष्ट्रीय अध्यक्ष […]
पटना। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली स्थित कॉन्स्टिट्यूशन क्लब में जेडीयू की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक शुरू हो गई है। इस बैठक में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजीव रंजन उर्फ़ ललन सिंह और पार्टी के अन्य दिग्गज नेता शामिल हैं। बताया जा रहा है कि बैठक में जदयू के नए राष्ट्रीय अध्यक्ष के नाम की घोषणा की जाएगी।
वहीं बैठक से पहले जदयू नेता केसी त्यागी ने कहा कि आज की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में देश के मौजूदा राजनीतिक परिदृश्य और वित्तीय माहौल पर चर्चा होगी। साथ ही अन्य राज्यों में सीट शेयरिंग को लेकर भी चर्चा की जाएगी।
बैठक शुरू होने से पहले बिहार के मंत्री विजय कुमार चौधरी से जब पूछा गया कि क्या वह जदयू के अगले राष्ट्रीय अध्यक्ष होंगे? इसका जवाब देते हुए उन्होंने मीडिया से कहा कि आप मुझे यह बताने वाले पहले व्यक्ति हैं। हम (बैठक में) एजेंडे में उठाए गए मुद्दे पर चर्चा करेंगे। वर्तमान में ललन सिंह जनता दल (यूनाइटेड) के राष्ट्रीय अध्यक्ष हैं और वो अपना काम अच्छे से कर रहे हैं।