पटना। आज 3 मार्च को बिहार की राजधानी पटना में महागठबंधन की जन विश्वास महारैली होने जा रही है। ऐसे में प्रदेश के मुजफ्फरपुर से एक बड़ी ख़बर सामने आई है। जानकारी के मुताबिक इस रैली में शामिल होने के लिए यात्रियों से भड़ी एक बस पटना जा रही थी। इस बीच बस में अचानक […]
पटना। आज 3 मार्च को बिहार की राजधानी पटना में महागठबंधन की जन विश्वास महारैली होने जा रही है। ऐसे में प्रदेश के मुजफ्फरपुर से एक बड़ी ख़बर सामने आई है। जानकारी के मुताबिक इस रैली में शामिल होने के लिए यात्रियों से भड़ी एक बस पटना जा रही थी। इस बीच बस में अचानक आग लगी और बस सड़क पर ही पूरी तरह से जल गई। हालांकि बस में सवार यात्रियों को बचा लिया गया है।
बता दें कि यह मामला बिहार के मुजफ्फरपुर का है। यहां 54 यात्रियों से भरी बस पटना जन विश्वास महारैली में शामिल होने के लिए जा रही थी। इसी दौरान एनएच 27 पर ही बस में अचानक आग लग गई। इसके बाद बस पूरी से जल कर राख हो गई। जबकि सवारियों को बचा लिया गया है। रात करीब 9 बजे बस पश्चिम चंपारण से चली थी। रात 11 बजे बस जिले के मोतीपुर थाना क्षेत्र के नारियार पहुंची। मौके पर मौजूद समर्थक और स्थानीय लोगो ने आग पर काबू पाने की कोशिश की। लेकिन कोई फायदा नही दिखा। आग की लपटे अधिक बढ़ती गई। स्थानीय लोगो ने इस मामले की जानकारी मोतीपुर थाना को दी।
जानकारी के मुताबिक बताया जा रहा है कि मुजफ्फरपुर जिले के मोतीपुर थाना अंतर्गत नरियार पानापुर के पास यह हादसा हुई है। वहीं बस में आग लगने की वजह शॉर्ट सर्किट बताई जा रही है। दूसरी तरफ बताया जा रहा है कि बस में कुछ लोग सीटों पर बैठे थे, तो कुछ लोग नीचे खड़े थे तो कुछ बस की छत पर भी सवार थे। ऐसे में अचानक बस में आग लगने से बस में भगदड़ की स्थिति बन गई और लोग जान बचाने के लिए अफरा तफरी करते हुए दिखें।
इस मामले पर मोतीपुर थाना अध्यक्ष राजन कुमार पांडेय ने कहा कि राजधानी पटना में महारैली में शामिल होने के लिए एक बस मुजफ्फरपुर के मोतीपुर से जा रही थी। जिस बस में 54 समर्थक बैठे हुए थे। अचानक बस में आग लगी। जिस कारण बस पूरी तरह जल कर राख हो गया। हालांकि इस हादसे में किसी को कोई नुकसान नहीं पहुंचा है।