IMD: तेज हवाओं के साथ बरसेंगे बदरा, IMD ने जारी कि चेतावनी

पटना। बिहार में शनिवार से आगामी 3 दिनों तक तेज हवा के साथ बारिश होने की संभावना है। तीन मौसमी सिस्टम के प्रभाव से बिहार समेत पूर्वी भारत में मॉनसून के एक बार फिर सक्रिय होने की संभावना है। इससे राज्य के अधिकतर जिलों में बूंदाबांदी की शंका जताई जा रही है। भारी बारिश को […]

Advertisement
IMD: तेज हवाओं के साथ बरसेंगे बदरा, IMD ने जारी कि चेतावनी

Pooja Pal

  • September 14, 2024 5:13 am IST, Updated 2 months ago

पटना। बिहार में शनिवार से आगामी 3 दिनों तक तेज हवा के साथ बारिश होने की संभावना है। तीन मौसमी सिस्टम के प्रभाव से बिहार समेत पूर्वी भारत में मॉनसून के एक बार फिर सक्रिय होने की संभावना है। इससे राज्य के अधिकतर जिलों में बूंदाबांदी की शंका जताई जा रही है।

भारी बारिश को लेकर चेतावनी जारी

मौसम वैज्ञानिक के मुताबिक कुछ जिलों में भारी वर्षा को लेकर अलर्ट जारी किया है। शनिवार को बिहार के कुछ जगहों पर बादलों की गर्जना के साथ बिजली के चमकने की भी संभावना है। इसी दौरान जमुई, मुंगेर, नवादा, लखीसराय और शेखपुरा में भारी बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया गया है। अभी देश में दबाव सिस्टम बना हुआ है। इस मौसम का तीसरा दबाव क्षेत्र मध्य प्रदेश के उत्तर में है। बिहार के कई जिलों में वज्रपात को लेकर भी आईएमडी ने शंका जताई है। लोगों से अपील है कि कुछ जरूरी काम होने पर ही घर से बाहर न निकले।

अधिकतर जिलों में होगी बारिश

शुक्रवार को वह यूपी के कम दबाव वाले क्षेत्र मे मानसून की सक्रियता में कमी आई है। मौसम विभाग के मुताबिक रविवार को राज्य के ज्यादातर जिलों में बारिश होगी, लेकिन नालंदा, शेखपुरा, गया, जहानाबाद, जमुई, नवादा, भागलपुर, लखीसराय, बांका और मुंगेर में भारी वर्षा को लेकर संभावना जताई है। राजधानी पटना में काले बादल छाए रहेंगे। इस दौरान वहां हल्की बूंदाबादी हो सकती है।

Advertisement