Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • बिहार: नवादा में धमाके से घर का ढ़हा, जानें क्या थी वजह!

बिहार: नवादा में धमाके से घर का ढ़हा, जानें क्या थी वजह!

पटना: बिहार के नवादा जिले में रात के अंधेरे में धमाके से इलाके के लोगों में दहशत का माहौल है. बताया जा रहा है कि बीती रात यहां अचानक एक धमाका हुआ था, जिसमें एक मकान का एक हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया. इस मामले को लेकर इलाके में चर्चा का माहौल बना हुआ है. क्या […]

Advertisement
  • April 25, 2023 11:09 am IST, Updated 2 years ago

पटना: बिहार के नवादा जिले में रात के अंधेरे में धमाके से इलाके के लोगों में दहशत का माहौल है. बताया जा रहा है कि बीती रात यहां अचानक एक धमाका हुआ था, जिसमें एक मकान का एक हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया. इस मामले को लेकर इलाके में चर्चा का माहौल बना हुआ है.

क्या है मामला ?

नवादा के गोंदापुर गांव में सोमवार की रात करीब 12:30 बजे एक तेज धमाका हुआ. इस धमाके की सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंची. यह घटना शरीफ आलम नाम के एक व्यक्ति के घर हुई है. जब ये धमाका हुआ तब घर पर कोई भी सदस्य मौजूद नहीं था. घर के सभी सदस्य एक शादी में शामिल होने के लिए बाहर गए हुए थे. इस धमाके में घर का एक हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया है.

गैस सिलेंडर फटने से हुआ घटना

इस मामले की जानकारी देते हुए पुलिस ने बताया कि यह धमाका गैस सिलेंडर फटने से हुआ है. घटना के वक्त कोई भी घर में मौजूद नहीं था. इस दौरान सभी शादी में गए हुए थे. घटना की जानकारी देते हुए मकान मालिक ने बताया कि यह घर किराए पर दिया हुआ था. इस धमाके के बाद आग भी लग गई, जिसे दमकल विभाग ने बुझाया.

कोई हताहत नहीं

इसके साथ ही इस घटना में किसी की हताहत होने के बारे में अभी कोई खबर सामने नहीं आई है. इसके साथ ही पीड़ित परिवार को इस घटना में कितनी क्षति हुई है इसकी जानकारी भी सामने नहीं आया है. स्थानीय पुलिस की टीम के साथ दमकल विभाग ने पहुंच कर स्थिति संभाली.


Advertisement