पटना। बिहार में आगामी 2 दिनों तक अलग-अलग इलाकों में बादलों की गर्जना के साथ भारी वर्षा होने की संभावना जताई गई है। मौसम वैज्ञानिक से मुताबिक इन दिनों मानसून की सक्रियता में तेजी के कारण बरसात में तेजी रहेगी।
अति भारी बारिश को लेकर अलर्ट जारी
बंगाल की खाड़ी में कम दबाव क्षेत्र बने होने के कारण बादलों की सक्रियता की वजह से वर्षा का प्रभाव बने होने से तापमान में गिरावट दर्ज की गई है। पटना समेत कई जिलों में बारिश की बूंदाबांदी हो सकती है। प्रदेश के कैमूर, रोहतास और औरंगाबाद में ज्यादा भारी बारिश को लेकर औरेंज अल्रर्ट जारी किया है। वहीं नवादा, गया और अरवाल में बादलों की गर्जना के बाद आकाशीय बिजली को लेकर भी चेतावनी जारी की गई है।
सबसे ज्यादा बारिश इंद्रपुरी में दर्ज
वहीं बीते 24 घंटों के दौरान रोहतास के इंद्रपुरी में सबसे ज्यादा बारिश 141.2 मिलीमीटर रिकॉर्ड की गई है। पटना व उसके आस-पास के इलाकों में बादलों की आवाजाही लगी रहेगी। वहीं शाम को हल्की बारिश होने से मौसम सामान्य बना रहेगा। रविवार को पटना का अधिकतम तापमान 32.8 डिग्री सेल्सियस व गोपालगंज में 34.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है।