पटना : बिहार में आज शुक्रवार सुबह 10:45 बजे आजमनगर- कुमेदपुर रेलखंड पर तेल से लदी मालगाड़ी का टैंकर पटरी से बेपटरी हो गया. यह घटना आज सुबह की है। मालगाड़ी सिलीगुड़ी से कटिहार की तरफ जा रही थी. इसी बीच रेलवे के गेट नंबर NC 82 के नजदीक पहुंचते ही बीच के 5 टैंकर […]
पटना : बिहार में आज शुक्रवार सुबह 10:45 बजे आजमनगर- कुमेदपुर रेलखंड पर तेल से लदी मालगाड़ी का टैंकर पटरी से बेपटरी हो गया. यह घटना आज सुबह की है। मालगाड़ी सिलीगुड़ी से कटिहार की तरफ जा रही थी. इसी बीच रेलवे के गेट नंबर NC 82 के नजदीक पहुंचते ही बीच के 5 टैंकर पटरी से उतर गए. बता दें कि इन टैंकरों में तेल लबालब भरा हुआ था.
बता दें कि मालगाड़ी के टैंकर पटरी से बेपटरी हो गए। हालंकि राहत की खबर यह है कि कोई बड़ी घटना नहीं हुई और जानमाल की कोई हानि नहीं पहुंची है। वहीं इस हादसे के बाद कटिहार- आजमनगर रेल खंड पर ट्रेनों का परिचालन पूरी तरह से प्रभावित हो गया।
मालगाड़ी के टैंकरों के पटरी से बेपटरी होने के बाद इस रूट से परिचालन होने वाली ट्रेनों को दूसरे रास्तों से डायवर्ट किया जा रहा है या गाड़ियों को दूसरे जंक्शन पर रोक कर रखा गया है. इससे ट्रेन से सफर करने वालों की परेशानी बढ़ गई है. वहीं हादसे की जानकारी मिलते ही बचाव दल घटनास्थल की तरफ निकल गया है.
कटिहार रेल मंडल से तकनीकी टीम घटनास्थल पर पहुंची है. इसकी सूचना सामने आई है. बताया जा रहा है कि मालगाड़ी टैंकर को पुनः पटरी पर लाने में कई घंटे का समय लग सकता है इधर, मालगाड़ी पटरी से बेपटरी हुई तो ये सूचना मिलते ही स्थानीय ग्रामीण मौके पर जुट गए. वहीं ग्रामीणों ने हादसे की तस्वीर व वीडियो अपने मोबाइल में रिकॉर्ड कर लिया. जिसे सोशल मीडिया पर वायरल भी कर दिया।