पटना: शिक्षक और मशहूर व्लॉगर रहमान सर के लिए नीतीश सरकार की पुलिस ने नोटिस जारी किया है. नोटिस में गुरु रहमान से कथित बीपीएससी 70वीं प्रारंभिक परीक्षा पेपर लीक के सबूत पेश करने को कहा गया है. पुलिस ने नोटिस में साफ कर दिया है कि अगर गुरु रहमान के पास पेपर लीक से […]
पटना: शिक्षक और मशहूर व्लॉगर रहमान सर के लिए नीतीश सरकार की पुलिस ने नोटिस जारी किया है. नोटिस में गुरु रहमान से कथित बीपीएससी 70वीं प्रारंभिक परीक्षा पेपर लीक के सबूत पेश करने को कहा गया है. पुलिस ने नोटिस में साफ कर दिया है कि अगर गुरु रहमान के पास पेपर लीक से जुड़े ठोस सबूत हैं तो वह पुलिस को सौंप दें. अगर वे साक्ष्य नहीं दे पाते हैं तो यह सरकार और बीपीएससी की छवि धूमिल करने का प्रयास माना जायेगा.
बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) की 70वीं संयुक्त प्रतियोगिता प्रारंभिक परीक्षा को लेकर विवाद खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है. परीक्षा के दिन 13 दिसंबर से सैकड़ों अभ्यर्थी परीक्षा में गड़बड़ी का आरोप लगाते हुए परीक्षा रद्द कर दोबारा परीक्षा कराने की मांग कर रहे हैं. अभ्यर्थियों का कहना है कि परीक्षा प्रक्रिया में पारदर्शिता नहीं है और पेपर लीक जैसी घटनाएं छात्रों के भविष्य के साथ खिलवाड़ है.
इससे पहले रहमान सर प्रदर्शनकारी छात्रों से मिलने पहुंचे, जहां उन्होंने अभ्यर्थियों पर हुई पुलिस कार्रवाई की कड़ी आलोचना किया। इस दैरान उन्होंने कहा, “छात्रों के साथ इस तरह का व्यवहार निंदनीय है. मैं हमेशा छात्रों के समर्थन में खड़ा रहूंगा.” जिसके बाद से ये मामला और भी भड़क उठा है।
पटना पुलिस द्वारा जारी नोटिस में लिखा है, ‘पुलिस निरीक्षक-सह-थानाध्यक्ष, गर्दनीबाग थाना, संजीव कुमार के स्वलिखित बयान के आधार पर एक मामला दर्ज किया गया है. इस मामले की जांच की जा रही है, और जांच प्रक्रिया में आपसे सहयोग की अपेक्षा की गई है. आपको सूचित किया जाता है कि इस जांच के प्रयोजन से आपको 28 दिसंबर 2024 को सुबह 11:00 बजे गर्दनीबाग थाना में उपस्थित होना आवश्यक है.’