Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • LPG सिलेंडर सस्ता होने पर बोले गिरिराज सिंह, महिलाओं को उपहार देना हमारा कर्तव्य

LPG सिलेंडर सस्ता होने पर बोले गिरिराज सिंह, महिलाओं को उपहार देना हमारा कर्तव्य

पटना। आज यानी 8 मार्च को अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश की सभी मां-बहनों और बेटियों को तोहफा दिया है। दरअसल पीएम ने महिला दिवस के मौके पर घरेलू गैस सिलेंडर पर 100 रुपये की छूट देने की घोषणा की है। पीएम के इस कदम की केंद्रीय मंत्री गिरिराज […]

Advertisement
  • March 8, 2024 11:09 am IST, Updated 1 year ago

पटना। आज यानी 8 मार्च को अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश की सभी मां-बहनों और बेटियों को तोहफा दिया है। दरअसल पीएम ने महिला दिवस के मौके पर घरेलू गैस सिलेंडर पर 100 रुपये की छूट देने की घोषणा की है। पीएम के इस कदम की केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने प्रशंसा की है।

लक्ष्मी को उपहार देना हमारा कर्तव्य

मीडिया से बात करते हुए केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने आज तक कुछ नहीं किया। प्रधानमंत्री मोदी ने पहले भी रक्षाबंधन के अवसर पर बहनों को तोहफा दिया था और आज भी महिला दिवस के अवसर पर PM मोदी ने यह तोहफा दिया है क्योंकि ये सिर्फ आधी आबादी नहीं बल्कि हमारी नजर में लक्ष्मी हैं और लक्ष्मी को उपहार देना हमारा कर्तव्य है।

LPG सिलेंडर पर छूट

इससे पहले पीएम मोदी ने घोषणा करते हुए कहा कि महिला दिवस के अवसर पर आज हमने एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में 100 रुपये की छूट का बड़ा फैसला किया है। इससे नारी शक्ति का जीवन आसान होने के साथ ही करोड़ों परिवारों का आर्थिक बोझ भी कम होगा। यह कदम पर्यावरण संरक्षण में भी मददगार बनेगा, जिससे पूरे परिवार का स्वास्थ्य भी बेहतर रहेगा।


Advertisement