Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • Fire: पटना-बांद्रा सुपरफास्ट एक्सप्रेस में लगी आग, फायर ब्रिगेड ने पाया काबू

Fire: पटना-बांद्रा सुपरफास्ट एक्सप्रेस में लगी आग, फायर ब्रिगेड ने पाया काबू

पटना। बिहार के बक्सर में पटना-बांद्रा सुपरफास्ट एक्सप्रेस में अचानक से आग लग गई। इस घटना से ट्रेन में अफरा-तफरी का माहौल बन गया। ट्रेन में बैठे लोगों के बीच हड़कंप मच गया। जानकारी के मुताबिक दानापुर-डीडीयू रेलखंड के डुमरांव रेलवे स्टेशन पर उस समय बवाल मच गया। बोगी के निचले हिस्से में लगी आग […]

Advertisement
Fire
  • December 19, 2024 4:57 am IST, Updated 3 months ago

पटना। बिहार के बक्सर में पटना-बांद्रा सुपरफास्ट एक्सप्रेस में अचानक से आग लग गई। इस घटना से ट्रेन में अफरा-तफरी का माहौल बन गया। ट्रेन में बैठे लोगों के बीच हड़कंप मच गया। जानकारी के मुताबिक दानापुर-डीडीयू रेलखंड के डुमरांव रेलवे स्टेशन पर उस समय बवाल मच गया।

बोगी के निचले हिस्से में लगी आग

जब 22972 पटना-बांद्रा सुपरफास्ट एक्सप्रेस की जनरल बोगी के निचले हिस्से में अचानक आग लग गई। आनन-फानन में फायर बिग्रेड कर्मियों को सूचना दी गई। ट्रेन को डुमरांव रेलवे स्टेशन पर रोक दिया गया। सभी यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकालने के साथ ही 13 सदस्यीय फायर बिग्रेड कर्मचारियों की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। रेलवे से मिली जानकारी के मुताबिक जनरल डिब्बे को काट कर डुमरांव में रखा गया। फिर ट्रेन को आगे के लिए रवाना कर दिया।

ब्रेक बाइंडिंग से लगी आग

ब्रेक बाइंडिंग से आग लगने की बात बताई जा रही है। रेल कर्मचारियों ने बताया कि जब टुंडीगंज रेलवे स्टेशन से ट्रेन निकल रही थी तभी कर्मचारी ने देखा कि जनरल डिब्बे में से आग की चिंगारी उठ रही थी। इसके बाद तुरंत डुमरांव स्टेशन को सूचना दी गई। डुमरांव में ट्रेन को रोक आग पर काबू पा लिया गया है।


Advertisement