Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • बिहार: बेगूसराय में आग ने मचाया कोहराम, कई घर जलकर राख

बिहार: बेगूसराय में आग ने मचाया कोहराम, कई घर जलकर राख

पटना: बिहार में लगातार आगजनी की घटनाएं होती जा रही हैं.आज खबर मिली कि बेगूसराय के कदराबाद गांव में खाना बनाने के दौरान भीषण आग लग गई. इस कारण कई घरों को नुकसान पहुंच गया. इसके साथ ही इस भीषण आग की वजह से चारो ओर अफरा-तफरी का माहौल बन गया. खाना बनाने के दौरान […]

Advertisement
  • April 26, 2023 10:25 am IST, Updated 2 years ago

पटना: बिहार में लगातार आगजनी की घटनाएं होती जा रही हैं.आज खबर मिली कि बेगूसराय के कदराबाद गांव में खाना बनाने के दौरान भीषण आग लग गई. इस कारण कई घरों को नुकसान पहुंच गया. इसके साथ ही इस भीषण आग की वजह से चारो ओर अफरा-तफरी का माहौल बन गया.

खाना बनाने के दौरान घटना

यह मामला बछवारा थाना क्षेत्र के कदराबाद का बताया जा रहा है. यहां खाना बनाने के दौरान एक घर में आग लग गई. इस कारण कई घर धू-धूकर जल गए. आग इतनी भीषण थी कि इसकी जद्द में कई घर आ गए. आग से घर का सारा समान जल कर राख हो गया. बड़ी मुश्किल के बाद घर वालों को बाहर निकाला गया.

कई घर आए जद्द में

इस आग की जानकारी गांव वालों ने पुलिस के साथ ही दमकल विभाग की टीम को दी. जानकारी मिलने के बाद दमकल विभाग की टीम ने आग को बुझाया. घटना में कई परिवारों को काफी नुकसान हुआ है. अभी इस घटना में किसी की हताहत होने की खबर नहीं आई है. बताया जा रहा है कि दमकल विभाग की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया है.


Advertisement