पटना। नालंदा के इस्लामपुर नगर परिषद क्षेत्र के निवासियों को आज बिजली कटौती की समस्या से जूझना पड़ेगा। इस्लामपुर में आज बिजली ठप्प रहेगी। नगर के प्रमुख क्षेत्र में सड़क चौड़ीकरण परियोजना का काम चल रहा है। जिस वजह से तीन घंटे तक बिजली आपूर्ति ठप्प रहने की घोषणा की गई है। तारों का स्थानांतरिकरण […]
पटना। नालंदा के इस्लामपुर नगर परिषद क्षेत्र के निवासियों को आज बिजली कटौती की समस्या से जूझना पड़ेगा। इस्लामपुर में आज बिजली ठप्प रहेगी। नगर के प्रमुख क्षेत्र में सड़क चौड़ीकरण परियोजना का काम चल रहा है। जिस वजह से तीन घंटे तक बिजली आपूर्ति ठप्प रहने की घोषणा की गई है।
बिजली विभाग के एग्जीक्यूटिव इंजीनियर राजीव रंजन ने बताया कि बुढ़ानगर मस्जिद के पास चल रहे सड़क विस्तार काम को ध्यान में रखकर यह निर्णय लिया गया है। आपूर्ति में रूकावट सुबह 11 बजे से शुरू होगी। जो दोपहर 2 बजे जाकर खत्म होगी। विभाग के मुताबिक यह कटौती केवल शहरी क्षेत्र तक ही सीमित रहेगी। स्थानीय प्रशासन ने नागरिकों से इस असुविधा के लिए खेद जताया है । साथ ही सहयोग करने की अपील भी की है। विभाग के अधिकारी का कहना है कि सड़क चौड़ीकरण काम के दौरान बिजली के खंभों और तारों को स्थानांतरित किया जाएगा, जिससे यह कटौती जरूरी हो गई है।
नगर परिषद के अध्यक्ष ने स्थानीय व्यापारियों और निवासियों से अनुरोध किया है कि वे इस अवधि के लिए कोई और ऑप्शनल व्यवस्था कर लें। खास तौर से अस्पतालों और अन्य आवश्यक सेवाओं के लिए। अस्पताल को सलाह दी गई है कि जब तक बिजली नहीं आती है वह तब तक जनरेटर से बिजली की आपूर्ति कर सकते हैं। विभाग ने आश्वासन दिया है कि काम को समय पर पूरा करने के लिए हर संभव प्रयास किए जाएंगे।