पटना : बिहार की जनता के लिए बेहद जरुरी ख़बर सामने आई है। प्रदेश में नार्थ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन लिमिटेड के सर्वर का मेंटेनेंस कार्य होने जा रहा है। इसको देखते हुए बिजली विभाग ने बड़ा फैसला लिया है। विभाग ने मेंटेनेंस कार्य को लेकर आज मंगलवार से गुरुवार तक बिजली कार्यलय का सर्वर बंद कर दिया है। इस दौरान विभाग के किसी भी काउंटर से स्मार्ट मीटर रिचार्ज नहीं किया जाएगा।
सुगम एप से करें मीटर रिचार्ज
बता दें कि अगर आप इस दौरान सोच रहे होंगे कि स्मार्ट मीटर रिचार्ज कैसे करें तो आप स्मार्ट मीटर को सुगम एप के माध्यम से रिचार्ज कर सकते हैं। बिजली अधीक्षण अभियंता ने इस मामले को लेकर कहा कि मेंटेनेंस के दौरान आप NBPDCL की ऑफिसियल साइट और काउंटर से रिचार्ज नहीं कर सकते हैं। इस दौरान उन्होंने कहा कि इसकी जानकारी उपभोक्ता को पिछले पांच दिनों से दी जा रही है। इसकी जानकरी बिजली विभाग ने उपभोक्ता को पहले से मैसेज में दे दी है। मैसेज में सप्ष्ट तौर पर लिखा है कि उपभोक्ता अपने मीटर में पर्याप्त बैलेंस बचा कर रखें।
सैकड़ों लोगों ने कराया रिचार्ज
बिजली विभाग द्वारा इस तरह का मैसेज मिलने के बाद पिछले दो दिनों से सैकड़ों उपभोक्ताओं ने स्मार्ट मीटर रिचार्ज कराना शुरू कर दिया है. सुगम एप से या उसके गेस्ट रिचार्ज से जिन लोगों का रिचार्ज नहीं हुआ. उन लोगों ने सोमवार की सुबह-सबह बिजली कार्यालय पहुंच कर काउंटर से रिचार्ज करवाया है.