पटना। बिहार में इन दिनों लोग बिजली विभाग की गड़बड़ियों से परेशान नजर आ रहे हैं। यहां अपने मुताबिक बिजली विभाग बिजली के बिल दे रहा है। राघोपुर के शिवजी साह को पौने आठ लाख का बिल आया तो वहीं समरा पंचायत की फुला देवी को 31 लाख का बिल आया है। शिवजी शाह ने बताया है कि बिजली का बिल पहली बार इतना ज्यादा आया है। पहली बार उनका बिल लाख के पार गया है।
बिल में मिली गड़बड़ी को लेकर चितिंत परिजन
शिवजी का कहना है कि इससे पहले सामान्य बिल ही आता था। इस समय पूरे परिवार में लोगों के बीच बिजली बिल को लेकर चिंता नजर आ रही है। लाखों के बिल को किस तरह से भरा जाए इसको लेकर घर के सभी सदस्य दुखी दिखाई दे रहे हैं। घरवाले खाना-पाना भूलकर अब बिजली विभाग के चक्कर काटे रहे हैं। लेकिन इस मामले में शिवजी की कोई सुनवाई नहीं हो रही है। बिजली विभाग के अधिकारियो का कहना है कि वह इस मामले में जांच कर रहे हैं। गड़बड़ी पकड़ी जाने पर बिजली विभाग की ओर से तुरंत कार्रवाई की जाएगी। बिल में मिली गड़बड़ी को ठीक करके बिजली फिर से चालू कर दी जाएगी। बिल से परेशान शिवजी राय का कहना है कि हमारा कनेक्शन ग्रामीण है। हमने एक केवीए के लोड वाला बिजली कनेक्शन कराया था।
बिजली आपूर्ति में कमी के कारण भी बिल लाखों के पार
हम 0.31 केवीए तक ही बिजली का इस्तेमाल करते हैं। यह बिल केवल अप्रैल से जून तक का है। इस बीच बिजली विभाग ने 96455 यूनिट बिजली की खपत बताई है। इसलिए बिजली का बिल 7 लाख 75 हजार का आया है। चौकाने वाली बात यह है कि घऱ में एक महीने से तो बिजली ही नहीं आई है। समरा पंचायत की फुला देवी के घर पर भी कुछ ऐसा ही हाल है। वहां पर भी बिजली के बिल में अकिंत कीमत आसमान छू रही है। समरा पंचायत के वार्ड नौ की उपभोक्ता फुला देवी को 2 महीने का 31 लाख का बिल आया है। वे भी बिल में सुधार के लिए बिजली विभाग के चक्कर काट रही हैं। फुला देवी का कहना है कि बीत 2 महीने पहले बिजली विभाग की ओर से नया मीटर लगाया गया था। कुछ दिन तक बिजली की सही आई लेकिन कुछ ही दिनों बाद बिजली की आपूर्ति बंद हो गई। पता किया तो बताया गया कि उनके ऊपर 31 लाख रूपए का बिल बकाया है।